नई दिल्ली 09 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : आज शाम जब भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में लोहा लेने उतरेगी तो हार्दिक पंड्या पर सारी निगाहें होंगी. हार्दिक पंड्या एशिया कप के दौरान चोट लगने के कारण दो महीने से ज्यादा समय तक टीम से बाहर रहे और अब यह स्टार ऑलराउंडर टीम में वापसी के लिए बेकरार है.
इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि नेशनल टी-20 टीम में उनके जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है क्योंकि यह स्टार ऑलराउंडर किसी भी एक्सपर्ट बैटर या बॉलर के रूप में भी टीम में जगह बनाने में सक्षम है. जियोस्टार के विशेषज्ञ बांगड़ ने कहा:
विश्व क्रिकेट के सभी ऑलराउंडर पर गौर करिए. क्या इंग्लैंड के पास बेन स्टोक्स की जगह लेने के लिए कोई खिलाड़ी तैयार है. नहीं. वनडे या टेस्ट क्रिकेट में भी रविंद्र जडेजा का कोई बैकअप नहीं है. हार्दिक पंड्या के साथ भी यही स्थिति है. वह (पंड्या) अकेले अपनी बल्लेबाजी के दम पर टॉप फाइव में जगह बना सकते हैं. अगर वह केवल गेंदबाज होते तो किसी भी टीम के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं.
बांगड़ ने कहा, ‘उस तरह का ऑलराउंडर बनने के लिए आपको अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में से किसी भी एक के दम पर टीम में जगह बनाने में सक्षम होना चाहिए. भारतीय टीम में हार्दिक पंड्या जैसा कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है. हार्दिक के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बात करते हुए बांगड़ ने कहा कि इस ऑलराउंडर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम से कम पहले तीन मैच खेलने चाहिए. उन्होंने कहा:
हमें देखना होगा कि वह परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य से बिठाते हैं. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि उन्हें विश्व कप से पहले छह या सात टी-20 मैच खेलने चाहिए या नहीं. टीम मैनेजमेंट को उनके जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट करना चाहिए. हार्दिक जैसा खिलाड़ी अगर पूरी तरह से फिट हो तो वह संतुलन पैदा करता है और उसकी मौजूदगी से टीम मनचाहा संयोजन तैयार कर सकती है इसलिए उनका टीम में होना बेहद महत्वपूर्ण है.
टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल होने के बाद अब वापसी कर रहे हैं. बांगड़ ने कहा कि टेस्ट कप्तान के रूप में गिल की प्रगति से उन्हें अन्य प्रारूपों में भी फायदा होगा.
उन्होंने कहा, ‘पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद शुभमन गिल ने जो आत्मविश्वास हासिल किया है, वह निश्चित रूप से उनकी मदद करेगा. वह मानसिक रूप से अधिक मजबूत खिलाड़ी बन गए हैं. टेस्ट कप्तान के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने से वह एक बेहतर खिलाड़ी बन गए हैं. अब वह समझ गए हैं कि उनसे किस तरह की अपेक्षा की जा रही है.’
सारांश
पूर्व क्रिकेटर बांगड़ ने कहा कि हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं। उनका मानना है कि पंड्या की हरफनमौला क्षमता और मैच जीतने का नजरिया उन्हें टीम का असली तारणहार बनाता है।
