नई दिल्ली 09 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ). इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर जिस बात का इंतजार फैंस को था वो खत्म हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी शुरुआती 1,355 खिलाड़ियों की लंबी सूची को घटाकर 350 खिलाड़ियों का छोटा पूल तैयार किया है. 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों का नाम बाहर करते हुए करीब 75 फीसदी की कटौती कर दी गई है. यह संशोधित सूची फ्रेंचाइजियों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद फाइनल की गई है. इसमें 35 ऐसे नाम भी शामिल हैं जो पहले टीमों को भेजी गई सूची में नहीं थे. यह जानकारी क्रिकबज की रिपोर्ट में सामने आई है.
नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में दोपहर 1 बजे (भारतीय समयानुसार 2:30 बजे) शुरू होगी. बोर्ड ने सोमवार देर रात फ्रेंचाइजियों को इसकी सूचना दी. संशोधित सूची में कई नए विदेशी चेहरे भी शामिल हैं, जिनमें श्रीलंका के ट्रावीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और दुनिथ वेल्लालगे के नाम हैं. अफगानिस्तान के अरब गुल और वेस्टइंडीज के अकीम ऑगस्ट भी पहली बार शामिल हुए हैं. घरेलू स्तर पर भी कई नए नाम जुड़े हैं, जैसे विष्णु सोलंकी, परिक्षित वलसंगकर, सादिक हुसैन, इजाज सावरिया और 20 अन्य, जो पहले की सूची में नहीं थे.
आईपीएल 2026 में कौन से नए खिलाड़ी शामिल
विदेशी खिलाड़ी: अरब गुल (अफगानिस्तान), माइल्स हैमंड (इंग्लैंड), डैन लाटेगन (इंग्लैंड), क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), कॉनर एजथरहुइजन (दक्षिण अफ्रीका), जॉर्ज लिंडे (दक्षिण अफ्रीका), बायंडा माजोला (दक्षिण अफ्रीका), ट्रावीन मैथ्यू (श्रीलंका), बिनुरा फर्नांडो (श्रीलंका), कुसल परेरा (श्रीलंका), दुनिथ वेल्लालगे (श्रीलंका), अकीम ऑगस्ट (वेस्टइंडीज).
भारतीय खिलाड़ी: सादिक हुसैन, विष्णु सोलंकी, साबिर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, आरोन जॉर्ज, जिक्कू ब्राइट, श्रीहरि नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल परख, रोशन वाघसरे, यश दीचोलकर, अयाज खान, धुर्मिल मटकर, नमन पुष्पक, परिक्षित वलसंगकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया और अमन शेखावत.
सारांश
IPL मिनी ऑक्शन में कुल 35 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इनमें भारतीय और विदेशी दोनों तरह के क्रिकेटर्स हैं। भारतीय खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों से अधिक है। कई नए उभरते सितारों के साथ-साथ कुछ अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी टीमों ने मौका दिया है।
