10 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : ठंड के मौसम में पुरानी बीमारियां जोर पकड़ लेती हैं। ऐसे में इस मौसम में स्वास्थ्य का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। खासकर किडनी के मरीजों को। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रह रहे हैं तो आपको अपनी किडनी और लंग्स दोनों का खास ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण की वजह लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में रहने वाले लोगों को किडनी से जुड़ी समस्याएं भी हो रही है। दिल्ली का AQI 300 के पार है और हवा की क्वालिटी किडनी पर हो रहा है। ऐसे में जब किडनी ही डैमेज होती जाएगी तो लंबी उम्र की राह में तमाम बीमारियां रुकावट बनकर खड़ी हो जाएंगी। जैसे एनीमिया, ऑस्टियोपोरोसिस, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज क्योंकि किडनी शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने और हार्मोन बनाने का काम भी करती है जिसके रुकने पर शरीर में पानी, नमक और गंदगी जमा होने लगते हैं, जिससे थकान, सूजन के साथ इंटरनल ऑर्गन्स पर फैट भी जमा होने लगता है। जब किडनी यूरिन के ज़रिए टॉक्सिंस और वेस्ट बाहर नहीं निकाल पाती तो पथरी भी बनने लगती है जिसका दर्द बर्दाश्त भी नहीं होता। तो चलिए आज किडनी पर फोकस करते हैं क्योंकि किडनी पर सर्दी और प्रदूषण दोनों का हमला हो रहा है। इसलिए स्वामी रामदेव से ही जानते हैं कि किडनी डिजीज़ को क्रॉनिक स्टेज में पहुंचने से पहले कंट्रोल कैसे करें ताकि डायलिसिस-ट्रांसप्लांट की नौबत ना आए।

पथरी की वजह

डिहाइड्रेशन

पालक

आलू

ड्राई फ्रूट्स

चाय

चॉकलेट

ज़्यादा नमक

हाई प्रोटीन इनटेक

भारत में किडनी के मरीज

भारत में किडनी के मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है।   पिछले 10 साल में मरीज दोगुने हुए हैं। वहीं हर साल 2 लाख ट्रांसप्लांट की जरूरत है। लेकिन डोनर न मिल पाने की वजह से रोजाना 20 मौतें हो रही है।

गॉल ब्लैडर में स्टोन की वजह

मोटापा

विटामिन C की कमी

जंकफूड

पानी कम पीने से

गॉल ब्लैडर में स्टोन के लिए उपाय

वज़न कंट्रोल करें

नीबू, संतरा, पपीता, आंवला, अमरूद खाएं।

पैकेज्ड फूड ना खाएं

रोज़ 3 लीटर पानी पीएं

किडनी में स्टोन की वजह

डिहाइड्रेशन

ज़्यादा नमक

ज़्यादा तनाव

क्या करें उपाय

पानी पीते रहें

दिन में सिर्फ 2-4 ग्राम नमक खाएं।

मेडिटेशन करें

किडनी बचाने के उपाय

वर्कआउट करें

वजन कंट्रोल करें

स्मोकिंग से बचें

खूब पानी पीएं

जंकफूड से बचें

ज्यादा पेनकिलर ना लें

किडनी स्टोन में फायदेमंद है ये चीजें

खट्टी छाछ

कुलथ की दाल

कुलथ दाल का पानी

पत्थरचट्टा के पत्ते

सारांश

स्वामी रामदेव ने चेतावनी दी है कि मौसम की कड़ाके की ठंड और बढ़ता प्रदूषण किडनी (गुर्दे) के लिए नुकसान-देह हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि इस समय विशेष देखभाल की ज़रूरत है — भरपूर पानी पीना, गर्म और हल्का भोजन लेना, और सर्दियों में किडनी को ठंड से बचाए रखना जरूरी है। साथ ही, प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहनना और बाहर कम-से-कम जाना भी उपयोगी हो सकता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *