नई दिल्ली 10 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . लोकसभा के सत्र में बुधवार (10 दिसंबर) को माहौल तब गर्म हो गया, जब हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अपने तेज, धारदार और जोशीले उद्बोधन से विपक्ष को सीधे घेरे में ले लिया. एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) और ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के मुद्दे पर बोलते हुए कंगना ने बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि देश में मतदाता सूची की सफाई और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता समय की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान हुए एसआईआर अभियान ने दिखा दिया कि ऐसा कदम कितना प्रभावी साबित हो सकता है.
बिहार की मिसाल और 60 लाख वोटरों का मुद्दा
कंगना ने कहा कि बिहार में एसआईआर लागू होने के बाद करीब 60 से 65 लाख अवैध या निष्क्रिय वोटर कार्ड हटाए गए. इनमें घुसपैठियों की संख्या बेहद कम थी, ज्यादातर वे लोग थे जो या तो दूसरे राज्यों में माइग्रेट कर चुके थे या जिनकी मृत्यु हो चुकी थी. उन्होंने कहा, अगर ये वोटर असल में मौजूद होते तो अपना नाम हटने के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते, लेकिन एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया. कंगना के अनुसार, इस सफाई के बाद नए वोटर आईडी जारी हुए और बिहार में 67% मतदान हुआ जो अब तक का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि यह साफ दिखाता है कि वोटर लिस्ट की क्लींजिंग लोकतंत्र को मजबूत बनाती है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर कंगना रनौत का जोर
कंगना रनौत ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का समर्थन करते हुए कहा कि ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ देश में चुनावी खर्च और प्रशासनिक दबाव को कम करेगा. उनके अनुसार, ”अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ हों तो यह लोकतंत्र का उत्सव बनेगा और जनता का जुड़ाव भी बढ़ेगा.” उन्होंने कहा कि हर साल चुनाव होने से संसाधनों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है.
राहुल गांधी और विपक्ष पर कंगना रनौत का सीधा हमला
कंगना ने विपक्ष पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ये रोज एसआईआर-एसआईआर चिल्लाते थे, दिल दहल जाता था. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने भाषण में बार-बार पुराने तर्क दोहराते रहते हैं. कंगना ने कहा कि उनके भाषण का अंत एक ऐसी विदेशी महिला की तस्वीर पर आकर रुका, जिसने खुद कहा है कि वह भारत कभी नहीं आई. कंगना ने इस तस्वीर के लिए संसद की ओर से क्षमा भी मांगी.उन्होंने कहा, ये ईवीएम हैक होने की बात करते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री दिलों को हैक करते हैं.
इंदिरा गांधी–राजनारायण केस का कंगना ने किया उल्लेख
कंगना ने अपने उद्बोधन में 1975 के चर्चित राजनारायण बनाम इंदिरा गांधी केस का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी धांधलियों का इतिहास कांग्रेस के दौर से रहा है. प्रियंका गांधी द्वारा ‘पुरानी बातें छोड़ो’ कहने पर कंगना ने कहा कि, आपकी माता जी के पास नागरिकता आने के कई साल पहले से वह वोट देती आ रही थीं। ये लोग संविधान और कानून का सम्मान नहीं करते. कंगना ने कहा कि वह राहुल गांधी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहतीं, मगर यह सबके सामने है कि क्यों उनकी पार्टी एकल अंक पर सिमट गई है. उनके चरित्र में कोई ताकत नहीं है.
सारांश
कंगना रनौत ने लोकसभा में कहा कि बिहार में वोटर लिस्ट की सफाई (Special Intensive Revision / “SIR”) के दौरान 60 लाख वोटर हटाए गए। उनका तर्क है कि यदि ये 60 लाख वोटर “असल” होते, तो विपक्ष कहीं खड़ा दिखता — लेकिन नहीं दिखा। इस बयान के जरिए उन्होंने विरोधी दलों पर चुनावी राजनीति में पारदर्शिता और वोटर सूची की वैधता को लेकर हमला बोला।
