नई दिल्ली 11 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ जबरदस्त सुर्खियों में है. रिलीज के बाद से फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने फिल्म को लेकर दो पोस्ट किए. पहले पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्रोलिंग के बाद उन्होंने फिर एक पोस्ट किया, जिसपर उन्होंने फिर न सिर्फ बधाई दी बल्कि फिल्म और कलाकारों की तारीफ भी की.
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर. माधवन स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ रिलीज के छह दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. डायरेक्टर आदित्य धर की यह फिल्म पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर आधारित है, जो दर्शकों में जोश भर रही है. फिल्म का रिव्यू करते हुए ऋतिक रोशन ने दो पोस्ट किए, जिसके बाद से वह सुर्खियों में हैं.
ऋतिक रोशन ने क्या किया था पोस्ट
एक्टर ने लिखा, ‘मुझे सिनेमा पसंद है, ऐसे लोग पसंद हैं जो एक भंवर में फंसते हैं और कहानी को कंट्रोल करने देते हैं. उसे तब तक घुमाते, हिलाते हैं जब तक उन्हें जो बात कहनी है स्क्रीन पर निकलकर ना आए. धुरंधर इसका एक उदाहरण है. कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया, यह सिनेमा है. मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हो सकता, और इस बात पर बहस कर सकता हूं कि दुनिया के नागरिक होने के नाते हम फिल्ममेकर्स को क्या जिम्मेदारियां उठानी चाहिए. फिर भी, मैं इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकता कि सिनेमा के एक स्टूडेंट के तौर पर मुझे यह कितना पसंद आया और मैंने इससे कितना कुछ सीखा. कमाल है.’
यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
पोस्ट में पॉलिटिक्स वाली बात यूजर्स के गले नहीं उतरी और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. ट्रोलिंग के बीच ऋतिक ने फिर एक पोसिट किया, जिसमें उन्होंने नाम लेकर स्टार कास्ट और आदित्य धर का जमकर तारीफ की.
ऋतिक ने अपनी पोस्ट में फिर क्या लिखा
ऋतिक ने फिर लिखा- ‘अभी भी ‘धुरंधर’ को दिमाग से निकाल नहीं पाया हूं. @AdityaDharFilms, तुम कमाल के मेकर हो। @RanveerOfficial, साइलेंट से फीयर्स्ट तक का सफर, इतना कंसिस्टेंट! #अक्षयखन्ना हमेशा से फेवरेट रहे, ये फिल्म इसका सबूत। @ActorMadhavan, कमाल की ग्रेस, स्ट्रेंथ और डिग्निटी! लेकिन @rakeshbedi, तुम्हारा एक्ट फिनॉमिनल था, ब्रिलियंट! सबको तालियां, खासकर मेकअप और प्रोस्थेटिक्स डिपार्टमेंट को! पार्ट 2 का इंतजार नहीं हो रहा!’
नेटिजंस ने माना ऋतिक का ‘यू-टर्न’
इस पोस्ट को कई नेटिजंस ने ‘यू-टर्न’ बताया, लेकिन फैंस ने एक्टर्स की तारीफ पर खुशी जताई. लोगों का मानना है कि फिल्म की सफलता के बीच ऋतिक का ये विवाद बॉलीवुड में सिनेमा और पॉलिटिक्स की बहस को हवा दे रहा है.
सारांश
ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘धुरंधर’ पर पहले अलग बयान दिया, लेकिन ट्रोल होने के बाद उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म को दिमाग से निकाल पाना मुश्किल है। उनके बदले हुए रुख को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई।
