16 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : साल 1997 की सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल आ रहा है. जिसका मेकर्स ने मंगलवार को टीजर रिलीज कर दिया. ये साल 1971 की इंडिया-पाकिस्तान की वॉर पर आधारित है. मेकर्स ने विजय दिवस के मौके पर बॉर्डर 2 की झलक दिखलाई है. टीजर में सनी देओल की धमाकेदार आवाज में वॉइस ओवर देखने को मिलता है. टीजर में सनी देओल के अलावा, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह से लेकर अहान पांडे की झलक देखने को मिलती है. चलिए दिखाते हैं बॉर्डर 2 का टीजर.
जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का ये सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ अब 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले सनी देओल की दहाड़ में ये टीजर सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
- विजय दिवस पर बॉर्डर 2 का टीजर हुआ रिलीज
- बॉर्डर 2 की कहानी, कास्ट और निर्देशक
- बॉर्डर 2 के टीजर में सुनाई दिए धमाकेदार डायलॉग
- सनी देओल का धुआंधार अवतार
बॉर्डर 2 का डायलॉग
Border 2 के टीजर में सनी देओल की धमाकेदार आवाज में डायलॉग सुनने को मिलता है. जहां एक ओर वह दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं तो दूसरी ओर अपने सैनिकों को जज्बे और जोश से भर देते हैं. हर बार की तरह इस बार भी सनी देओल इस भारी-भरकम रोल में फिट बैठ रहे हैं. टीजर में वह कहते हैं:
तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से जमीन से, समंदर से सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ… ये खड़ा है हिन्दुस्तान.
बॉर्डर 2 की कहानी
बॉर्डर 2 साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान लोंगेवाला की एतिहासिक लड़ाई पर आधारित है. जब भारत के 120 सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना का डटकर मुकाबला किया था. एक बार फिर मेकर्स देश के सैनिकों के बलिदान और जोश की कहानी को फिल्म में दिखाने वाले हैं.
बॉर्डर 2 की कास्ट, डायरेक्टर और म्यूजिक
बॉर्डर 2 में सनी देओल लेफ्टिनेट कर्नल फतेह सिंह के किरदार में नजर आएंगे तो उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान पांडे भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. वहीं हीरोइनों की बात करें तो सोनम बाजवा, मोना सिंह से आन्या सिंह भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म के डायरेक्रट अनुराग सिंह हैं तो फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो स्कोर मिथुन का है और गाने अनु मलिक, विशाल मिश्रा, सचेत-परंपरा का.
सारांश:
बॉलीवुड की एक्शन फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सनी देओल की दमदार एक्टिंग और उनकी जोरदार दहाड़ दिखी, जिसने दुश्मनों को भी कांपते हुए महसूस कराया। इसके साथ ही वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी स्क्रीन पर नजर आए, जो फिल्म में रोमांच और मसाला भरते हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस में उत्साह और चर्चा जोरों पर है।
