16 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : गुजरात की मशहूर सिंगर किंजल दवे ने हाल में ही सगाई का ऐलान किया. मगर इस गुडन्यूज के बीच बवाल भी बढ़ता दिखा. दरअसल किंजल दवे ने इंटरकास्ट सगाई की. उन्होंने एक्टर और बिजनेसमैन ध्रुविन शाह को अपना हमसफर चुना. इस सगाई के फंक्शन में यूपी की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थी. चलिए बताते हैं आखिर किंजल दवे कौन हैं. कैसे वह गुजरात की सुपरस्टार कहलाती हैं.
पहले बात करते हैं कि आखिर विवाद क्यों हो रहा है. दरअसल ब्राह्मण समाज ने इस इंटरकास्ट शादी को लेकर नाराजगी जताई और सिंगर के पैरेंट्स को सामाज से बाहर कर दिया. इस तरह ये विवाद गरमाने लगा. किंजल ने कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्ट भी किया और कहा कि दो चार लोग मिलकर ये तय नहीं कर सकते कि कौन किसे जीवनसाथी के रूप में चुनेगा. किंजल दवे ने वीडियो जारी करके साफ कहा कि वह आज जो कुछ है सबके प्यार और सपोर्ट की वजह से हैं. उन्हें यहां तक पहुंचाने वाले 18 जातियों के लोग है. साथ ही सिंगर ने परिवार पर उंगली उठाने वालों को कानूनी एक्शन लेने की चेतावनी भी दी.
- क्यों हुआ किंजल दवे की सगाई पर विवाद
- किंजल दवे ने वीडियो जारी करके क्या कहा
- कौन हैं किंजल, जिनकी गुजराती म्यूजिक इंडस्ट्री में है धाक
- किंजल दवे के लोकप्रिय गाने
कौन हैं किंजल दवे
24 नवंबर 1998 को किंजल दवे का जन्म गुजरात के पाटन के पास जेसांगपुरा गांव में हुआ. वह गुजराती म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में सफल हुई हैं. उन्होंने छोटी ही उम्र में गायिकी सीखी और कम ही उम्र में फेम हासिल किया.
कैसे मिला किंजल दवे को फेम
करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2016 में जोनाडियो गाने से की. मगर फेम मिला साल 2017 में. किजंल ने ‘चार बंगड़ी वाली गाड़ी’ गाने से नाम रौशन किया. बस उस गाने के बाद किंजल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. किंजल गुजराती लोक संगीत के लिए फेमस हैं.
किंजल दवे के गाने
जोनाडियो (2016)
गणेश (2017)
मौज मा (2018)
किंजल कनेक्शन (2018)
नवरात (2019)
शंभु धुन लागी (2019)
माखन चोर (2019)
भैलू हल्या जान मा (2020)
शिव भोला (2020)
भाई नो मेल पड़ी गयो (2020)
वाग्यो रे ढोल (2020)
पार्ने मारो विरो (2021)
ऐ मा (2021)
किंजल कनेक्शन – 2 (2021)
जीवी ले (2021)
फिल्मों में एक्टिंग और राजनीति
किंजल दवे अपने गानों से गुजरात ही नहीं पूरे देश में फेमस होने में कामयाब हुईं. इस चलते उन्होंने कई बड़े अवॉर्ड्स भी हासिल किए. साल 2018 में किंजल दवे ने गुजराती फिल्म Dada Ho Dikri से एक्टिंग डेब्यू किया. साल 2019 में फिर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा.
सोशल मीडिया पर भी खूब पॉपुलर
किंजल दवे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. यूट्यूब, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर उनका ऑफिशियल अकाउंट हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 3.2 मिलियन से ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं. वहीं यूट्यूब पर भी 1.79 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
सारांश:
किंजल दवे गुजराती फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की उभरती हुई स्टार हैं। उनकी खूबसूरती और गायकी ने उन्हें खास पहचान दिलाई है। हाल ही में उनकी इंटरकास्ट सगाई की खबर सामने आई, जिस पर ब्राह्मण समाज में विवाद और चर्चाएं शुरू हो गईं। इसके बावजूद, किंजल ने अपने करियर में लगातार सफलता हासिल की है और गुजराती इंडस्ट्री में अपनी जगह मजबूत की है।
