नई दिल्ली 17 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . बॉर्डर 2 का टीजर सामने आते ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म के सीक्वल का टीज़र 16 दिसंबर को जारी किया गया है. जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. टीज़र लॉन्च इवेंट के दौरान मेकर्स ने फिल्म की लीड स्टारकास्ट सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और कई कलाकारों की झलक फैंस को दिखाई.
इस इवेंट के कई वीडियो और फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लेकिन इनमें तेजी से वायरल हो रहा है वरुण धवन का लुक.इवेंट में मिलिट्री थीम नजर आई. सामने आई फोटोज वीडियो में वरुण धवन, सनी देओल और अहान शेट्टी राइफल और बंदूक पकड़े कैमरे के सामने पोज देते नजर आए.
वरुण धवन का वायरल हो रहा लुक
टीज़र लॉन्च में यूं तो पूरी स्टारकास्ट ने अपना बेस्ट दिया. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहे वरुण धवन, उन्होंने नीली शर्ट के साथ ग्रे पैंट और नेवी ब्लू ब्लेजर पहना हुआ था. इस लुक के साथ उनकी मूंछों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस लुक पर अपनी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
सनी देओल भी हुए शामिल
सनी देओल के पिता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हुआ है. कहा जा रहा था कि शायद सनी फिल्म के प्रमोशन के वक्त नजर न आए. लेकिन इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही, और सनी देओल ने भी अपने काम के लिए खुद की मौजदूगी दर्ज कराई.
बता दें कि बॉर्डर 2 के हाल ही में सामने आए टीजर ने लोगों का दिल जीत लिया है.टीजर में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी को जबरदस्त युद्ध के सीन में अपने खास अवतार में नजर आ रहे हैं. सनी देओल एक बार फिर बॉर्डर के पहले पार्ट वाला आइकॉनिक अंदाज दोहराते नजर आते हैं, जहां वह कंधे पर भारी गन उठाए नजर आ रहे हैं.
सारांश:
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर लॉन्च किया गया, जिसमें वरुण धवन का मूंछों वाला लुक खूब चर्चा में रहा। पूरी स्टारकास्ट ने मीडिया के सामने शानदार पोज देकर उत्साह बढ़ाया।
