मुंबई 18 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज़ टाल दी गई है. पहले यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली थी. मेकर्स ने सोशल मीडिया अकउंट पर फिल्म की रिलीज डेट टलने के बारे में बताया है. मेकर्स ने बताया कि क्रिसमस के समय बॉक्स ऑफिस पर भीड़ के चलते उन्हें साफ थिएट्रिकल विंडो की जरूरत थी. बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह, सारा अर्जुन और अक्षय खन्ना की धुरंधर का ‘दबदबा’ है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म अभी लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रहेगी.

‘धुरंधर’ के अलावा ‘इक्कीस’ का 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से क्लैश हो रहा था. साथ ही 19 दिसंबर को हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी रिलीज हो रही है. मेकर्स ने सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए इक्कीस की रिलीज डेट को टाल दिया है. ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

मेकर्स ने ‘इक्कीस’ के नई रिलीज डेट वाले एक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा,”भारत के सबसे यंग परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी. कुछ हीरो कम उम्र में शहीद हो जाते हैं. सिनेमाघरों में साहस का अनुभव करें. लेकिन अब इसकी नई रिलीज़ डेट 1 जनवरी 2026 तय की गई है. हैशटैग इक्कीस 1 जनवरी 2026 को रिलीज़ हो रही है.”

‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर कब होगा रिलीज?

मेकर्स ने यह भी बताया कि ‘इक्कीस’ का फाइनल ट्रेलर इस वीकेंड थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा, जिससे नई रिलीज़ प्लान को और रफ्तार मिलेगी. दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह उनकी पहली वॉर फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें धर्मेंद्र की आखिरी ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस देखने को मिलेगी.

‘इक्कीस’ की रिलीज़ डेट क्यों बदली गई

इक्कीस की रिलीज़ डेट बदलने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि क्रिसमस वीक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला समय बनता जा रहा है. ‘धुरंधर’ लगातार थिएटर्स में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उसकी रफ्तार थमने के कोई संकेत नहीं हैं. वहीं, हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भी 19 दिसंबर 2025 को भारत में बड़े स्तर पर रिलीज़ होने वाली है. 1 जनवरी 2026 को रिलीज़ करके फिल्म को सोलो विंडो, बेहतर स्क्रीन अलॉटमेंट और पहले दिन से ही अच्छे शो टाइम्स मिलेंगे.

सारांश:
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की शानदार सफलता के कारण फिल्म ‘इक्कीस’ की रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है। निर्माता ने क्लैश और कमाई को लेकर सावधानी बरतते हुए नई रिलीज डेट का ऐलान किया। इस फैसले से दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा बढ़ गई है, क्योंकि अब दो और फिल्मों के साथ टकराव का खतरा भी कम हो गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *