चंडीगढ़ 19 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाने का ऐलान किया है। यह सेशन जनवरी के दूसरे हफ्ते में बुलाया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा ‘MGNREGA’ स्कीम में बदलाव करने के विरोध में बिल लाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोशल मीडिया के जरिए इस स्पेशल सेशन का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया, “केंद्र की BJP सरकार गरीबों और मजदूरों की रोजी-रोटी का जरिया ‘MGNREGA’ स्कीम में बदलाव करके गरीबों के घरों का चूल्हा ठंडा करने की कोशिश कर रही है। इस ज़ुल्म के खिलाफ पंजाबियों की आवाज़ उठाने के लिए जनवरी के दूसरे हफ्ते में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया जाएगा।”
