नई दिल्ली 19 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले दिग्गज महेंद्र सिंह का आईपीएल से रिटायरमेंट प्लान तैयार हो चुका है. धोनी पिछले सीजन में सीएसके के लिए अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर उतरे थे. पिछले दो सीजन से धोनी के संन्यास की अटकलें लग रही हैं, लेकिन आईपीएल 2026 में सीएसके ने उनके फेयरवेल का पूरा इंतजाम कर लिया है. हालांकि, धोनी के एग्जिट प्लान के लिए सीएसके ने भारी कीमत भी चुकाई है. धोनी के रिटायरमेंट के बाद उनके बैकअप के लिए सीएसके ने 32.50 करोड़ रुपए खर्च दिए.
हालांकि, सीएसके की तरफ से फिलहाल धोनी के रिटायरमेंट को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में खरीददारी की उससे ये संकेत जरूर मिल गया है उनका रिटायर होना लगभग तय है, लेकिन अच्छी बात ये है कि धोनी आईपीएल 2026 में मैदान पर उतरेंगे. वहीं हो सकता है कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन भी हो.
क्या है सीएसके का धोनी के लिए फेयरवेल प्लान?
44 साल के हो चुके धोनी के फेयरवेल के लिए सीएसके ने खास तैयारी की है. सीएसके ने अपने पूर्व कप्तान के फेयरवेल के लिए आईपीएल 2026 में एक नहीं बल्कि तीन-तीन विकेटकीपर को टीम में शामिल किया है. इसमें संजू सैमसन, कार्तिक शर्मा, जिन्हें आईपीएल मिनी ऑक्शन में सीएसके ने 14.20 करोड़ में खरीदा और उर्विल पटेल को टीम ने 30 लाख की बेस प्राइस पर रिटेन किया है. ये तीन विकेटकीपर बल्लेबाज सीएसके के लिए भविष्य में धोनी की जगह लेंगे.
बता दें कि आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले रिटेंशन में धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रविंद्र जडेजा और सैम करन के साथ ट्रेड किया. संजू के टीम में आने से ही साफ हो गया था कि उनकी भूमिका धोनी की जगह लेना है. वहीं अनकैप्ड प्लेयर कार्तिक शर्मा पर बड़ी रकम खर्च करने के पीछे का कारण उन्हें संजू के बैकअप के रूप में तैयार करना है, जबकि युवा उर्विल पटेल भी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. ऐसे में साफ है कि तीन-तीन विकेटकीपरों पर सीएसके ने ऐसे तो दांव नहीं लगाया है. उसके पीछे जरूर धोनी का फेयरप्लान है.
सारांश:
CSK ने एमएस धोनी के संभावित फेयरवेल को यादगार बनाने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है। 32.50 करोड़ रुपये के निवेश के साथ फ्रेंचाइज़ी ने टीम कॉम्बिनेशन, ब्रांड वैल्यू और फैंस के इमोशनल कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए धोनी की विदाई की स्क्रिप्ट लिखी है, ताकि उनका आखिरी सीज़न ऐतिहासिक बन सके।
