दुबई 19 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच है. मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला जाना है, लेकिन भारी बारिश के कारण टॉस भी नहीं किया जा सका है. भारतीय समय के अनुसार मैच के शुरू होने का समय सुबह के 10 बजकर 30 मिनट पर था. वहीं अंपायर के मैदान का निरिक्षण कर मैच के लिए अंतिम कटऑफ टाइम दोपहर 3 बजकर 32 मिनट का रखा है, जिसके बाद कम से कम 20-20 ओवरों के खेल पर निर्णय लिया जाएगा.

हालांकि, मैदान की स्थिति ऐसी नहीं दिख रही है कि मैच को शुरू किया जा सके. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर भारत और श्रीलंका के बीच यह नॉकआउट मैच रद्द हो जाता है को फिर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी. क्योंकि इस मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं है. आइए समझते हैं क्या है फाइनल के लिए समीकरण.

मैच रद्द होने पर कौन सी टीम में फाइनल में पहुंचेगी?
अंडर-19 एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो फिर ऐसी स्थिति में श्रीलंका को नुकसान होगा. वहीं भारतीय टीम बिना खेले फाइनल में पहुंच जाएगी. दरअसल श्रीलंका की टीम ग्रुप बी के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी. लीग स्टेज में टीम को 3 में से सिर्फ 2 मैच में जीत मिली. वहीं उसका रनरेट भी भारत से कम है.

दूसरी ओर भारतीय टीम ने लीग स्टेज में अपने तीनों मैच को जीता और जीतने का अंतर भी काफी बड़ा रहा. इस वजह से टीम का रनरेट श्रीलंका से बहुत बेहतर है. ऐसे में अगर मैच रद्द भी होता है तो श्रीलंका से ज्यादा अंक के आधार पर टीम इंडिया सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा और जो भी टीम जीतेगी उसका सामना फाइनल में भारत से होगा.

सारांश:
भारत और श्रीलंका के बीच U19 एशिया कप सेमीफाइनल अगर बारिश या किसी अन्य कारण से रद्द होता है, तो टूर्नामेंट के नियमों के तहत ग्रुप स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिलती है। यानी पॉइंट्स, नेट रन रेट और ग्रुप रैंकिंग के आधार पर फैसला होगा, न कि सुपर ओवर या दोबारा मैच से। इसी समीकरण को जानना फैंस के लिए बेहद अहम है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *