नई दिल्ली 29 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . मोना सिंह फिल्मों की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. मगर उन्होंने करियर की टीवी से की थी. जस्सी जैसी कोई नहीं शो से उन्होंने घर-घर अपनी पहचान बनाई. कई टीवी शोज और फिल्मों के अलावा मोना अब ओटीटी की दुनिया का भी बड़ा नाम बन चुकी हैं. उनकी हालिया रिलीज सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ है. मोना ने बताया कि उन्हें कभी इस बात की चिंता नहीं रही कि आमिर खान की मां का रोल निभाने के बाद वह इंडस्ट्री में टाइपकास्ट हो जाएंगी.

न्यूज 18 के शोशा के स्ट्रीमिंग स्टार्स राउंडटेबल 2025 में मोना सिंह ने अपने करियर के फैसलों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी रिस्क लेने से डर नहीं लगा और न ही इस बात की चिंता हुई कि उन्हें एक ही तरह के रोल मिलने लगेंगे. उन्होंने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान की मां का रोल निभाने पर भी बात की और कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा. मोना ने बताया कि जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ, तो उनके मन में एक बार भी यह ख्याल नहीं आया कि आमिर खान उनसे उम्र में 15 साल बड़े है.

मोना सिंह ने ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ को चुनकर लिया था बड़ा रिस्क

मोना सिंह ने अपने टीवी डेब्यू ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हां, वो एक बड़ा रिस्क था, जो मैं ले रही थी क्योंकि हर कोई अपने डेब्यू के समय सबसे सुंदर और बेहतरीन दिखना चाहता है. लेकिन मेरे लिए सिर्फ एक ही बात मायने रखती थी कि मुझे बस काम करना है.यह मेरा पहला शो था, जो मुझे बतौर लीड मिल रहा था, इसलिए मैंने ज्यादा नहीं सोचा.’

शो मिलने के बाद मोना सिंह ने पैरेंट्स से कही थी ये बात

उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने अपने पैरेंट्स से सिर्फ इतना कहा था कि यह शो आ रहा है और आप मुझे बिल्कुल अलग लुक में देखेंगे और बाद में मेरा मेकओवर भी होगा. तो वे बोले कि ठीक है, यह तो पक्का हिट है, क्योंकि उस जमाने में वैसा कोई और शो था ही नहीं. उस वक्त ज्यादातर शोज किचन पॉलिटिक्स के बारे में होते थे, जबकि यह एक ऐसा शो था जो ऑफिस के माहौल पर आधारित था. वो भी एक ऐसा फैशन हाउस, जहां इस लड़की यानी जस्सी को फैशन की बिल्कुल भी समझ नहीं है.’

‘लाल सिंह चड्ढा’ में निभाया आमिर खान की मां का रोल

मोना सिंह से ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में मां का किरदार निभाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कहानी और किरदार सबसे ज्यादा मायने रखते हैं. मैं उस सीरीज या फिल्म में क्या कर रही हूं? मेरा रोल कहानी में क्या नया जोड़ रहा है? जो मेरे लिए लिखा गया है, वही तय करता है कि मैं हां कहूंगी या ना. मैं बस अपनी अंतरात्मा की सुनती हूं.’

आमिर खान की मां का रोल मिलने पर आया था यह ख्याल

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं कभी इन सवालों में नहीं उलझती या खुद से यह नहीं कहती कि अगर मैंने यह रोल किया, तो मुझे आगे भी सिर्फ ऐसे ही रोल मिलेंगे. मैंने एक बार भी ऐसा नहीं सोचा. खासकर लाल सिंह चड्ढा के दौरान, जब मुझे बताया गया कि मुझे आमिर की मां का रोल करना है, तो एक बार भी मेरे मन में यह नहीं आया कि वे मुझसे 15 साल बड़े हैं और मैं उनकी मां बन रही हूं. नहीं! मैंने सिर्फ अपने ग्राफ, किरदार और उस वजन को देखा, जो वह महिला पर्दे पर लाती है. मुझे वह बहुत पसंद आया. मुझे 20 से 60 साल तक की उम्र का पूरा सफर पर्दे पर जीना था, जो कि एक बड़ा चैलेंज था और मुझे इसमें बहुत मजा आया.’

सारांश:
अभिनेत्री मोना सिंह ने हाल ही में चर्चा में आए उस सवाल का बेबाक जवाब दिया, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें 15 साल बड़े आमिर खान की मां का रोल निभाने में डर लगा। मोना ने साफ कहा कि उन्होंने इस भूमिका को लेकर कभी भी हिचकिचाहट नहीं महसूस की और वह अपने किरदार को पूरी ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ निभाना चाहती हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *