नई दिल्ली 29 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की मच अवेडेट फिल्म द राजा साब के ट्रेलर से आज पर्दा उठ गया है. इस हॉरर कॉमेडी के ट्रेलर में प्रभास अनदेखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की द राजा साब का ट्रेसर रिलीज होते ही छा गया है. फिल्म में जबरदस्त सरप्राइज एलिमेंट भी है और ये सरप्राइज बोमन ईरानी हैं. बोमन के लुक और कहानी की परतों ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. प्रभास फिल्म धांसू एक्शन करते दिखेंगे. वहीं संजय दत्त भूत बन रूह कंपाने आ रहे हैं.
‘द राजा साब’ ट्रेलर
डार्क हॉरर कॉमेडी है ‘द राजा साब’
मारुती के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी समय से सस्पेंस था और आज आखिरकार मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर इस सस्पेंस को कई गुना बढ़ा दिया है. प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल भी अहम किरदार अदा करते दिखने वाली हैं.
प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर ब्लैक सेटअप में है जो फिल्म की डार्क थीम को दर्शाता है. ये एक हॉरर कॉमेडी है जो हिप्नोटिज्म के इर्द-गिर्द बुनी गई है. ‘द राजा साब’ के ट्रेलर की शुरुआत हिप्नोटिस्ट के ऑफिस से शुरू होती है, जिसमें प्रभास को एक जगह फोकस करने के लिए कहा जाता है. ट्रेलर से फिल्म की कहानी की परत काफी हद तक खुलती है जिससे ये कैसे आगे बढ़ेगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. संजय दत्त एक ऐसे भूत के किरदार में हैं जो दिखता नहीं है, लेकिन हीरो यानी कि प्रभास को उसकी मौजूदगी का एहसास होता है.
बोमन ईरानी हिप्नोटिस्ट के किरदार में दिखते हैं जो प्रभास की संजय दत्त की आत्मा से छुटकारा पाने में मदद करते हैं. कहानी एक इमोशनल मोड़ लेती है जब प्रभास की मां अस्पताल में भर्ती होती है. ये घटना हीरो को अंदर से हिला कर रख देती और वो प्रतिशोध लेने का फैसला करता है.
सारांश:
बॉलीवुड के मेगास्टार प्रभास की आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर में संजय दत्त एक भूत के रूप में दर्शकों की रूह कंपाने आते नजर आए, जबकि बोमन ईरानी ने एक अप्रत्याशित और शानदार सरप्राइज दृश्य पेश किया। इस ट्रेलर ने फैंस में उत्साह और उत्सुकता बढ़ा दी है, और फिल्म के प्रति बड़ी उम्मीदें जगाई हैं।
