नई दिल्ली 29 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) का तीसरा राउंड सोमवार (29 दिसंबर) को शुरू हुआ. शुरुआती मुकाबलों में दिल्ली और मुंबई की तरफ से खेले विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान में नहीं उतरे. दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने पहले दो मैच जीतकर अजेय बनी हुई हैं और इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगी. रोहित और विराट दोनों ही धुरंधर ने शानदार शतकीय पारी के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने की हिदायत दी थी.
दिल्ली का मुकाबला कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) स्टेडियम, अलूर में सौराष्ट्र से है, जबकि मुंबई जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में छत्तीसगढ़ से खेलने उतरी. दोनों टीमों को अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव करना पड़ेगा क्योंकि विराट और रोहित इस मैच में नहीं खेलेंगे. दोनों ने टूर्नामेंट के पहले दो मैच खेले थे.
विराट कोहली और रोहित शर्मा क्यों नहीं खेल रहे हैं?
विराट और रोहित को टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच खेलने थे और उन्होंने शुरुआती दो मैच खेलकर यह शर्त पूरी कर ली. इन दोनों मैचों में दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. विराट ने आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ दिल्ली की जीत में 131 और 77 रन बनाए. यह पहला मौका था जब कोहली ने 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. वहीं, रोहित ने सात साल बाद VHT में वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 155 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ भी खेला, लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीजन में फिर खेलेंगे?
Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली 6 जनवरी को दिल्ली के रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे. यह लीग स्टेज का उनका दूसरा आखिरी मैच होगा, जो अलूर में खेला जाएगा. 37 साल के कोहली यह मैच खेलने के बाद 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. इसी रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा अब इस टूर्नामेंट में और कोई मैच नहीं खेलेंगे. जनवरी के पहले हफ्ते में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा भी अपनी-अपनी राज्य टीमों के लिए दो-दो मैच खेलेंगे.
सारांश:
विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी मैच में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को प्लेइंग XI से बाहर रखा गया है। टीम प्रबंधन के अनुसार यह निर्णय खिलाड़ियों को आराम देने और टीम में युवा प्रतिभाओं को अवसर देने की रणनीति के तहत लिया गया है। इस कदम से टीम की संतुलित रणनीति और आगामी टूर्नामेंट की तैयारी पर भी असर पड़ सकता है।
