5 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो): कभी भारतीय खरीदारों के लिए सस्ता माना जाने वाला दुबई का सोना अब महंगा हो चुका है। साल 2025 में सोने की कीमतों में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुबई में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। हालात ऐसे रहे कि सोने के दामों ने दुबई में भी अब तक का रिकॉर्ड स्तर छू लिया।

साल की शुरुआत में सोने की चाल भले ही सुस्त रही हो लेकिन कुछ ही महीनों में इसमें ऐसी तेजी आई कि यह हाल के इतिहास की सबसे बड़ी उछालों में शामिल हो गई।

24 कैरेट सोने ने लगाई सबसे तेज छलांग

बाजार के आंकड़ों के मुताबिक…..

  • 1 जनवरी 2025 को दुबई में 24 कैरेट सोना 318 दिरहम (करीब 8800 रुपए) प्रति ग्राम पर था
  • 31 दिसंबर 2025 तक यह बढ़कर 520 दिरहम (करीब 12750 रुपए) प्रति ग्राम पहुंच गया

इस तरह साल भर में इसकी कीमत में 200 दिरहम (करीब ₹4,900) प्रति ग्राम से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। प्रतिशत के लिहाज से देखें तो इसमें 63.52% की उछाल दर्ज की गई। इसका मतलब है कि 24 कैरेट सोना ₹1.27 लाख प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गया।

22 और 21 कैरेट सोना भी पीछे नहीं रहा

22 कैरेट सोना

  • 294.50 दिरहम → 481.50 दिरहम प्रति ग्राम
  • करीब 63.50% की बढ़त

21 कैरेट सोना

  • साल भर में कीमत 176.75 दिरहम प्रति ग्राम बढ़ी

14 कैरेट सोने में मामूली तेजी

जहां ऊंचे कैरेट वाले सोने ने रिकॉर्ड तोड़े, वहीं 14 कैरेट सोना इस रफ्तार में पीछे रहा। 

  • यह 29 नवंबर 2025 को यूएई में लॉन्च हुआ
  • पूरे साल में इसकी कीमत में सिर्फ 2.3% की बढ़ोतरी हुई

विशेषज्ञों के मुताबिक, 14 कैरेट सोना हल्का और रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए ज्यादा उपयुक्त होता है, इसलिए इसकी कीमतों में ज्यादा उछाल नहीं आया।

सारांश:
भारत और दुबई दोनों में सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। वैश्विक अनिश्चितता, बढ़ती मांग और कमजोर डॉलर जैसे कारणों से सोने में तेज़ी देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों और आम खरीदारों के बीच हलचल बढ़ गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *