05 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ): इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने सिडनी में खेले जा रहे एशेज टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच की पहली पारी में 160 रनों की शानदार पारी खेली। रूट इस वक्त जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखकर कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि वो आने वाले समय में सचिन के सबसे ज्यादा टेस्ट रनों के रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन क्या ये सम्भव है, यह एक बड़ा सवाल है।
सचिन और रूट के बीच अब है सिर्फ इतने रनों का अंतर
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैचों में 15921 रन बनाए थे। वहीं रूट अब तक 163 टेस्ट मैचों में 13928 रन बना चुके हैं। सचिन और रूट के बीच अब सिर्फ 1984 रनों का अंतर रह गया है। अगर इसी फॉर्म के साथ कुछ और समय तक खेलते रहे तो वह आने वाले समय में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। साल 2021 के बाद से रूट ने इस फॉर्मेट में जमकर रन बटोरे हैं। उसके बाद से वह हर साल लगातार 45 से अधिक की औसत से रन बना रहे हैं।
साल 2021 के बाद से जमकर रन बना रहे हैं जो रूट
इस दौरान एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने सबसे ज्यादा रन साल 2021 में बनाए थे। उस साल रूट ने 29 पारियों में 61 की औसत से 1708 रन बनाए थे। 2024 में भी वह शानदार फॉर्म में थे, वहां उन्होंने 31 पारियों में 1556 रन बनाए थे। वहीं साल 2025 में रूट के बल्ले से 18 पारियों में 805 रन आए थे। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि वह इस वक्त रेड बॉल क्रिकेट में कितने अच्छे फॉर्म में हैं।अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि जो रूट को सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में कितना समय लगेगा। इसको लेकर अभी साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन रूट के इसी फॉर्म को देखते हुए अंदाजा लगाया जाए तो वह अगर आने वाले तीन या चार साल तक इसी तरह से बैटिंग करते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। रूट ने पिछले 2000 टेस्ट रन सिर्फ 22 पारियों में बनाए हैं। ऐसे में अगर वह इसी तरह से अगली 22 पारियों में बैटिंग करते हैं तो वह सचिन से आगे निकल जाएंगे।
टेस्ट क्रिकेट में रूट का औसत इस वक्त 51.23 का है। अगर वह इसी औसत से बल्लेबाजी करते रहे, तो वह अगली 39 पारियों में तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। जनवरी 2021 के बाद से उनका एवरेज और भी बेहतर हुआ है, वह उसके बाद से 56.09 के औसत से रन बना रहे हैं। अगर वह इस एवरेज से बैटिंग जारी रखते हैं, तो रूट अगली 35 पारियों में तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं।
सारांश:
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं और उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तेजी से ऊपर बढ़ रहे हैं। अगर वह इसी तरह रन बनाते रहे, तो आने वाले समय में वह सचिन के 15,921 टेस्ट रनों के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं, जिससे क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ सकता है।
