05 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो): SA20 2025-26 का सीजन बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को रोमांचक मुकाबले भी देखने को भी मिल रहे हैं। अब डरबन सुपर जायंट्स को बीच सीजन में तगड़ा झटका लगा है। जब डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ने के लिए SA20 के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं।
लियाम लिविंगस्टोन को मिला मौका
डरबन सुपर जायंट्स के बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे SA20 के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं और वह भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल हैं। अब वह भारत दौरे के लिए रवाना हो रहे हैं। अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डरबन सुपर जायंट्स की टीम में लियाम लिविंगस्टोन को चुना गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है और इसमें कॉन्वे खेलते हुए दिखाई देंगे।
लिविंगस्टोन पहले भी रह चुके हैं SA20 का हिस्सा
लियाम लिविंगस्टोन पहले भी SA20 में खेल चुके हैं। इस लीग में वह एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 158 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह चार विकेट भी लेने में सफल रहे हैं। वह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं और उनके पास वह काबिलियत है कि वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकें।चौथे नंबर पर मौजूद है डरबन सुपर जायंट्स की टीम
SA20 के मौजूदा सीजन में डरबन सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है और दो में हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके अलावा दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। 8 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट माइनस 1.029 है। डरबन की टीम प्वाइंट्स टेबल में इस समय चौथे नंबर पर काबिज है।चौथे नंबर पर मौजूद है डरबन सुपर जायंट्स की टीम
सारांश:
भारत दौरे पर खेलने की प्रतिबद्धता के कारण डेवोन कॉन्वे SA20 लीग से बाहर हो गए हैं। वह डरबन सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे थे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने लियाम लिविंगस्टोन को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया है, ताकि टीम का संतुलन और मजबूती बनी रहे।
