5 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इससे पहले दिग्गज अभिनेता करीब एक महीने तक बीमार रहे। उन्हें नवंबर के शुरुआती हफ्ते में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनकी हालत में सुधार होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बीच लगातार अस्पताल और उनके घर के बाहर पैप्स का तांता लगा रहा। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पैपराजी पर बुरी तरह भड़कते हुए नजर आए थे। अब हेमा मालिनी ने सनी देओल के इस बर्ताव पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जबरन के अटेंशन और गाड़ियों का पीछा किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की और बताया कि इस दौरान उनके परिवार को काफी परेशान किया गया।

हेमा मालिनी ने TOI से बात करते हुए सनी देओल के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें वह पैप्स पर बुरी तरह भड़कते दिखाई दिए थे। सनी देओल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसे लेकर कुछ तो अभिनेता के खिलाफ दिखाई दिए वहीं कुछ ने उनका समर्थन किया और उनके व्यवहार को जायज ठहराया। इस पर रिएक्ट करते हुए उन्होंने माना कि ऐसे समय में मीडिया का अटेंशन उनके परिवार के लिए ठीक नहीं था।

भावुक और गुस्से में थे सनी- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा – ‘उस समय सनी बहुत ही भावुक और गुस्से में थे। परिवार उन दिनों बहुत मुश्किल समय से गुजर रहा था। और मीडिया हमारी गाड़ियों का पीछा कर रहे थे, वह हमारी गाड़ियों के पीछे-पीछे भाग रहे थे। बहुत परेशान किया गया उन दिनों, हैरेसमेंट बहुत हुआ था। मैंने सोशल मीडिया पर अपने भी कई वीडियो देखे, जिसमें मेरी आंखें लाल हैं और आंसू बह रहे हैं। इतना कंटेंट अभी भी देख रही हूं, मैं बस लोगों से यही गुजारिश करूंगी कि ऐसे कंटेंट पर विश्वास ना करें।’

मैं बहुत मजबूत महिला हूं- हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने आगे कहा- ‘उन वीडियोज के चलते मेरे जानने वाले मुझे लेकर चिंतित हो गए, कई ने मैसेज किया और मेरा हाल-चाल पूछा। मगर मैं एक बहुत ही मजबूत महिला हूं,

सारांश:
सनी देओल के पैपराज़ी पर गुस्सा होने को लेकर हेमा मालिनी ने खुलकर वजह बताई है। उन्होंने कहा कि उस समय सनी को लगातार फोटोग्राफर्स द्वारा जरूरत से ज्यादा हैरेसमेंट का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार कैमरे सामने आने और निजी पलों में दखल देने से वह असहज हो गए, जिसके चलते उनका रिएक्शन सामने आया। हेमा मालिनी के मुताबिक, यह गुस्सा किसी के खिलाफ नहीं बल्कि हालात की वजह से था।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *