06 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो): यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार 6 जनवरी 2026 को अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत के किरदार मेलिसा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया। गीथू मोहनदास के निर्देशन में बनी यह कन्नड़ एक्शन थ्रिलर 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि इसी दिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर पार्ट 2’ भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘पेश है रुक्मिणी वसंत, मेलिसा के रूप में बड़ों के लिए एक टॉक्सिक परियों की कहानी #TOXIC #TOXICTheMovie’। पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और रुक्मिणी वसंत का यह नया अवतार चर्चा का विषय बन गया।मेलिसा के रूप में रुक्मिणी वसंत का दमदार फर्स्ट लुक

फर्स्ट लुक पोस्टर में रुक्मिणी वसंत अपने किरदार मेलिसा के रूप में एक संकरे और भीड़ भरे गलियारे से पूरे आत्मविश्वास के साथ चलते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने हाई स्लिट वाला लॉन्ग-स्लीव डार्क टील गाउन पहना है, जो उनके किरदार को रहस्यमय और ग्लैमरस दोनों बनाता है। हाथ में क्लच और चेहरे पर कॉन्फिडेंस उनके लुक को और प्रभावशाली बना रहा है। पोस्टर का बैकग्राउंड और उनकी बॉडी लैंग्वेज इस बात का संकेत देती है कि मेलिसा फिल्म में एक मजबूत और अहम किरदार निभाने वाली हैं। रुक्मिणी वसंत के इस फर्स्ट लुक को सोशल मीडिया यूजर्स से खूब सराहना मिल रही है। एक यूजर ने कमेंट किया, “रुक्कू की एंट्री”, वहीं दूसरे ने लिखा, “मैं यह फिल्म सिर्फ रुक्मिणी मैम की वजह से देखने जा रहा हूं।” कई फैंस ने उनके स्टाइल, आत्मविश्वास और स्क्रीन प्रेजेंस की तारीफ की है। पोस्टर को देखकर साफ है कि रुक्मिणी का किरदार फिल्म में खास प्रभाव छोड़ने वाला है।

सारांश: KGF स्टार यश की आगामी फिल्म में उनकी नई हीरोइन का खुलासा हो गया है, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *