06 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो): नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर की दौड़ में भारत के लिए एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत की आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजी गई यह फिल्म अब 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स की रेस में एक कदम और आगे बढ़ चुकी है। ‘होमबाउंड’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की गई 15 फिल्मों में शामिल किया गया है, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक अहम पड़ाव माना जा रहा है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने हाल ही में इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट जारी की।
अगले चरण की वोटिंग में ‘होमबाउंड’
इस घोषणा के साथ ही ‘होमबाउंड’ अब वोटिंग के अगले चरण में पहुंच गई है। 2026 के ऑस्कर अवॉर्ड्स अब ज्यादा दूर नहीं हैं और शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में भारत की यह फिल्म अब दुनिया भर के एकेडमी मेंबर्स के सामने अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर होमबाउंड को शॉर्टलिस्ट में जगह मिलना इसलिए भी खास है, क्योंकि यह फिल्म अब 14 अन्य चर्चित इंटरनेशनल फिल्मों के साथ मुकाबले में शामिल हो गई है।सफर में एक कदम आगे
एकेडमी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस लिस्ट की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में पंद्रह फिल्में वोटिंग के अगले राउंड में पहुंच गई हैं। यहां देखें कि वे मैप पर कहां स्थित हैं।” इस पोस्ट के बाद से ही फिल्म को लेकर उत्साह और चर्चा दोनों तेज हो गई हैं। इस उपलब्धि पर फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फिल्ममेकर करण जौहर ने इस खबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर री-शेयर करते हुए टीम को बधाई दी। होमबाउंड के ऑस्कर सफर को लेकर फिल्म से जुड़े कलाकारों और निर्माताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सारांश:
फिल्म ‘होमबाउंड’ ने ऑस्कर 2026 की दौड़ में बड़ी उपलब्धि हासिल की है और इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड की ओर मज़बूती से आगे बढ़ रही है। इस कामयाबी से फिल्म की टीम और निर्माता करण जौहर बेहद उत्साहित हैं।
