0 7जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो): भारतीय टीम को 11 जनवरी से घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ से स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2025 के आखिर में खेली गई वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद अब उनकी फिर से स्क्वाड में वापसी देखने को मिली है। मोहम्मद सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हैदराबाद की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें बंगाल के खिलाफ 6 जनवरी को खेले गए मैच में उनका गेंद से बंगाल के खिलाफ मुकाबले में कहर देखने को मिला।
बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर सिराज ने झटके 4 विकेट
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ग्रुप-बी बंगाल और हैदराबाद के बीच राजकोट के स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रनों का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में सभी को बंगाल की टीम से बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर बेहतर बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के चलते वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके। मोहम्मद सिराज ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में 10 ओवर्स की गेंदबाजी में जहां 58 रन दिए तो वहीं चार विकेट लेने में कामयाब रहे। मोहम्मद सिराज ने सुमित नाग, अभिमन्यू ईश्वरन, सुमित कुमार घारमी और रोहित दास को अपना शिकार बनाया। विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सिराज ने ये अपना दूसरा मुकाबला खेला था, जिसमें इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ हुए मैच में गेंदबाजी की थी और उसमें उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।
सिराज के पास श्रीसांत और अक्षर पटेल को पीछे छोड़ने का मौका
मोहम्मद सिराज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज काफी अहम रहने वाली है, क्योंकि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मुकाबला नहीं खेले हैं। सिराज यदि इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में चार विकेट भी लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एस श्रीसांत और अक्षर पटेल को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे।
सारांश:
वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी कर अपने फॉर्म का संकेत दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने घातक प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके, जिससे उनकी लय और आत्मविश्वास साफ नजर आया।
