नई दिल्ली 20 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ). देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना डंका बजा चुकी हैं. आज एक्ट्रेस ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं, लेकिन प्रियंका की सफलता का बोझ उनके भाई सिद्धार्थ को उठाना पड़ा है. एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने कहा कि उनका सारा ध्यान प्रियंका को एक सफल एक्ट्रेस बनाने पर था और उनके पति काम में व्यस्त रहते थे जिसके चलते वो सिद्धार्थ पर ध्यान नहीं दे पाते थे. मधु चोपड़ा ने बयां कि कैसे माता-पिता की गैरमौजूदगी में सिद्धार्थ का ज्यादातर समय अकेले ही बीता है.
अपने बच्चों के बचपन को याद करते हुए Something Bigger Show पर मधु चोपड़ा ने कहा कि प्रियंका स्कूल के दिनों में पढ़ाई में काफी अच्छी थीं. उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो एक्टिंग करेंगी. वो तो कभी फिल्मों में आना भी नहीं चाहती थीं. मधु चोपड़ा ने अपनी बेटी को प्रोत्साहित कर उसको फिल्मों की तरफ मोड़ा. एक्ट्रेस के शुरुआती करियर का एक किस्सा शेयर करते वो कहती हैं कि मिस वर्ल्ड 2000 का खिताब जीतने के बाद भी प्रियंका चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखना चाहती थीं.
प्रियंका चोपड़ा के हर फेज में साथ थीं मां
एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी असहज थीं और यही वजह थी कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए उनकी आंखों में आंसू थे. देसी गर्ल ने अपनी पहली फिल्म के पेपर्स को अपने आंसूओं से भिगा दिया था. ऐसे में मधु चोपड़ा को हर वक्त अपनी बेटी के साथ रहना पड़ता था और उनके पति अशोक चोपड़ा अपने काम में बिजी रहते थे. ऐसे में उनके बेटे सिद्धार्थ को सबकुछ अकेले ही संभालना पड़ता था.
मधु चोपड़ा का छलका दर्द, बेटे को उठाना पड़ा प्रियंका के स्टारडम की कीमत
प्रियंका चोपड़ा की मां ने आगे बताया, ‘सिद्धार्थ को प्रियंका की सफलता की कीमत चुकानी पड़ी. उसके पापा काम कर रहे थे और मैं प्रियंका के साथ थी. वो अपने आप ही बड़ा हो गया. मुझे ऐसा लगता है कि उसको प्रियंका के स्टारडम की कीमत चुकानी पड़ानी है. मेरे लिए वो कोलैट्रल डैमेज था’.
प्रियंका चोपड़ा की मां को आज भी होता है दुख
मधु आगे कहती हैं कि वो अपने बेटे को रोज संघर्ष करते हुए देखती हैं. वो बताती हैं, ‘मैं उसे रोज संघर्ष करते देखती हूं और मुझे लगता है कि भगवान ने तुम्हें आशीर्वाद दिया है, तो बस अपनी खुशियों को गिनो, एक-एक करके और यह तुम्हें हैरान कर देगा कि भगवान ने क्या- क्या दिया है. मैं रोज अपनी खुशियों को गिनती हूं. मेरे पास दो शानदार बच्चे हैं, जो मुझे प्यार करते हैं, मेरी परवाह करते हैं.’ हालांकि वो कहती हैं कि वो आज भी अपने बेटे के लिए चिंतित रहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा के भाई की बात करें तो पिछले साल फरवरी में उन्होंने एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से शादी की. कपल धूमधाम से परिणय सूत्र में बंधा था. इस शादी में प्रियंका अपने पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ शामिल हुई थीं.
सारांश:
एक मां अपनी बेटी को सुपरस्टार बनाने में सफल रही, लेकिन बेटे के लिए कुछ नहीं कर पाई। 37 साल गुजर जाने के बाद भी बेटे को पहचान नहीं मिली, और मां को इसका अफसोस है।
