नई दिल्ली 20 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ). ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज है. साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के डायरेक्टर जेपी दत्ता अब अपनी बेटी के साथ इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की डायरेक्टर निधि दत्ता ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया कि आखिर तब्बू इसका हिस्सा क्यों नहीं है. फिल्म की स्टारकास्ट रिवील होने के बाद से सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि जब निधि दत्ता ने बॉर्डर 2 में सनी देओल को जगह दी तो आखिर तब्बू को फिल्म से साइडलाइन क्यों किया गया. अब डायरेक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए इन सवालों का जवाब दिया है.
निधि दत्ता ने बॉर्डर 2 के प्रमोशन के दौरान बताया कि ‘बॉर्डर 2’ 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंग की बजाय एक अलग लड़ाई पर आधारित है, न कि लोंगेवाला की लड़ाई पर. इसी वजह से पहले भाग के कुछ ही कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में सनी देओल का किरदार भी काफी अलग है. वो पहले वाले किरदार में नजर नहीं आने वाले हैं.
नए किरदार में नजर आएंगे सनी देओल
1997 में फिल्म बॉर्डर आई थी जिसमें सनी देओल ने कुलदीप सिंह चंदपुरी का किरदार अदा किया था और फिल्म में तब्बू ने सनी की पत्नी का रोल अदा किया था, लेकिन अब सीक्वल फिल्म में सनी देओल तो हैं, लेकिन उनकी पत्नी के रोल में मोना सिंह नजर आएंगी. फिल्म से तब्बू को बाहर कर मोना सिंह को जगह देने के बारे में निधि कहती हैं कि सनी बॉर्डर 2 में एक नए किरदार में नजर आएंगे. वो फतेह सिंह कलेर का रोल अदा कर रहे हैं और नए किरदार की पत्नी भी अलग होनी चाहिए. इस वजह से मोना सिंह को कास्ट किया गया.
जनरल बिपिन रावत ने सौंपी थी ‘बॉर्डर 2’ की जिम्मेदारी
निधि ने यह भी बताया कि यह फिल्म उन्हें दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत द्वारा एक नैतिक जिम्मेदारी के रूप में सौंपी गई थी. वो कहती हैं कि बॉर्डर 2 उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया, ‘यह एक जिम्मेदारी है, कोई आइडिया नहीं. हमारे दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत ने कुछ साल पहले मुझे और मेरे पापा को दिल्ली बुलाया था. उस समय उन्होंने हमें 22 ऐसे हीरोज की कहानियां दी थीं, जिनमें से 3-4 इस फिल्म में हैं’.
निधि दत्ता का खुलासा बिपिन रावत ने देश के जाबांजों की कहानी सुनाई थी
निधि कहती हैं, ‘उन्होंने (जनरल बिपिन रावत ने) बताया था कि यह हमारे शहीदों और सैनिकों की कुछ अनकही कहानियां हैं, जिन्हें लोगों तक पहुंचना बेहद ज़रूरी है. इस जिम्मेदारी को उन्होंने मुझे और मेरे पापा को सौंपा था. लेकिन दुर्भाग्य से, एक हेलिकॉप्टर क्रैश में हमने उन्हें खो दिया. इसलिए मैं कहूंगी कि यह फिल्म सिर्फ मेरा और मेरे पापा का सपना नहीं है, बल्कि दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी का भी सपना है’.
फिल्म की निर्माता ने आगे बताया, ‘उनके जाने के करीब डेढ़ साल बाद, जब मैं यह सोच रही थी कि जेपी फिल्म्स को आगे किस दिशा में ले जाना है और पापा की कंपनी में मेरी भूमिका क्या होगी, तब उन 22 कहानियों में से कुछ कहानियां मेरे पास थीं. उन्हीं को जोड़कर मैंने चार कहानियों की एक स्क्रिप्ट तैयार की—और यहीं से बॉर्डर 2 का जन्म हुआ, जो आज आपके सामने है’.
सारांश:
फिल्म ‘Border 2’ में सनी देओल और तब्बू की जगह मोना सिंह को लिया गया है। अभिनेत्री निधि दत्ता ने इस बदलाव के पीछे की वजह का खुलासा किया।
