नई दिल्‍ली 30 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ) . बांग्‍लादेश पिछले कई साल से भारतीय कंपनी अडानी पॉवर की बिजली का इस्‍तेमाल कर रहा है. कंपनी का उसके ऊपर सैकड़ों करोड़ रुपये बकाया भी है. अब जबकि कंपनी ने अपना बकाया चुकाने की बात कही तो बांग्‍लादेश ने उसे महंगी बिजली बेचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा ठोक दिया है. इस मुकदमे की पैरवी के लिए उसने लंदन की एक लॉ फर्म को हायर भी कर लिया है. मतलब, कंपनी का बकाया चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन कंपनी से मुकदमा लड़ने के लिए बांग्‍लादेश ने विदेशी लॉ फर्म को मोटी फीस चुका दी है.

खबर है कि बांग्लादेश ने अपने सरकारी पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के लिए अडानी पॉवर लिमिटेड के साथ कोयले की कीमत और बिजली टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद में मध्यस्थता प्रक्रिया के लिए एक ब्रिटिश लॉ फर्म को नियुक्त किया है. BPDB के अधिकारियों ने बताया कि लंदन स्थित 3VP नामक प्रमुख लॉ फर्म को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है. यह फर्म वाणिज्यिक और वित्तीय मुकदमों में विशेषज्ञता रखती है.

लंबे समय से सलाह दे रही है फर्म
बांग्लादेश के बिजनेस स्टैंडर्ड (TBS) अखबार के मुताबिक, किंग्स काउंसिल फरहाज खान के नेतृत्व वाली 3VP चैंबर्स पिछले कई महीनों से अडानी डील पर एक राष्ट्रीय समीक्षा समिति को सलाह दे रही थी. यह घटनाक्रम उस समिति की अंतिम रिपोर्ट सौंपने के पांच दिन के भीतर ही सामने आया है, जिसमें अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार के दौरान हुए बिजली क्षेत्र के समझौतों का विवरण दिया गया था. पॉवर डिवीजन के एक अधिकारी ने बताया कि हमने ब्रिटिश फर्म को इसलिए नियुक्त किया, क्योंकि अडानी पॉवर ने पिछले साल सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में मध्यस्थता शुरू की थी. अडानी पॉवर ने विवादित कोयला टैरिफ से जुड़े करीब 48.5 करोड़ डॉलर के बकाया का दावा किया है.

बांग्‍लादेश ने क्‍या लगाया आरोप
बांग्लादेश का कहना है कि अडानी पॉवर कोयले की कीमत बहुत ज्यादा वसूल रही है, जिससे बिजली उत्पादन की लागत बढ़ रही है. 5 अगस्त 2024 को हसीना सरकार के छात्र आंदोलन के चलते गिरने के बाद BPDB ने अडानी के साथ फिर से बातचीत शुरू करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. राष्ट्रीय समीक्षा समिति ने गुरुवार को कहा कि उसके पास अडानी पॉवर लिमिटेड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूत सबूत हैं.

कोर्ट में सौंपेगी लेनदेन का सबूत
बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के ऊर्जा सलाहकार फौजुल कबीर खान ने कहा कि अडानी पॉवर के अधिकारियों और बांग्लादेशी अधिकारियों के बीच पैसों का लेनदेन हुआ है और पैनल कानूनी प्रक्रिया शुरू होते ही ये सबूत अदालत में पेश करने के लिए तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि ये सबूत आगे की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (ACC) को सौंप दिए गए हैं. समीक्षा समिति ने पिछले साल नवंबर में अपनी अंतरिम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें सलाहकार ने कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि अडानी के साथ बिजली खरीद समझौता भ्रष्ट तरीकों से हुआ है तो मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार मौजूदा समझौता रद्द कर सकती है.

सारांश:
भारत और बांग्लादेश के बीच ऊर्जा सहयोग को लेकर नया विवाद सामने आया है। आरोप है कि बांग्लादेश लंबे समय तक बिना पूरा भुगतान किए भारत से बिजली लेता रहा, और अब उसी भारतीय कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी है। इस मामले से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव की स्थिति बन सकती है और क्षेत्रीय ऊर्जा समझौतों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *