7जून: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से मात देने के साथ इस मेगा इवेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यूएसए की इस जीत में सबसे अहम भूमिका भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रहने वाले और मुंबई में जन्में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने निभाई। इस मैच में नेत्रावलकर की बॉलिंग का कमाल देखने को मिला जिसमें पहले उन्होंने अपने 4 ओवर्स में सिर्फ 18 रन देने के साथ 2 विकेट हासिल किए तो वहीं इसके बाद सुपर ओवर में जब पाक टीम को जीत हासिल करने के लिए 19 रन चाहिए थे तो उसमें उन्होंने 13 रन देने के साथ अपनी टीम को 5 रनों से जीत दिलाई। वहीं सौरभ ने पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम से 14 साल पुरानी हार का बदला भी पूरा किया, जब वह भारतीय अंडर 19 टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में खेले थे।

साल 2010 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौरभ नेत्रावलकर भी थे टीम इंडिया का हिस्सा

सौरभ नेत्रावलकर को लेकर बात की जाए तो उनका जन्म मुंबई में 16 अक्टूबर 1991 को हुआ था। इसके बाद साल 2008-09 में खेली गई कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने के साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह को बनाया जिसमें उस समय उनके साथ केएल राहुल और मयंक अग्रवाल भी उस टीम का हिस्सा थे। इसी वर्ल्ड कप में भारत का क्वार्टर फाइनल में सामना पाकिस्तान की टीम से हुआ था, जिसका हिस्सा बाबर आजम भी थे। पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 2 विकेट से मात दी थी। अब 14 साल के बाद यूएसए की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे सौरभ ने इस हार का बदला बाबर आजम से पूरा इस टी20 वर्ल्ड कप में पूरा किया है। इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में सौरभ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *