12जून:ऑस्ट्रेलिया की नौ विकेट से जीत

ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नामीबिया के खिलाफ नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। टी20 विश्व कप 2024 में  लगातार तीसरी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के बाद मिचेल मार्श की टीम सुपर-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। 

नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 17 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 72 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में एक विकेट गंवाकर 74 रन बनाए और 86 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो एडम जम्पा रहे जिन्होंने मात्र 12 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया की पारी
75 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन किया और 5.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने पारी की अच्छी शुरुआत की। इस मैच में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई। वॉर्नर आठ गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोर्चा मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने संभाला। दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हुई। हेड 34 और मार्श 18 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया के लिए डेविड विसी ने एक विकेट लिया। इसके अलावा कोई गेंदबाज सफलता हासिल नहीं कर सका।

08:05 AM, 12-JUN-2024

AUS vs NAM Live Score: ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। उन्हें विसी ने अपना शिकार बनाया। वह 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मिचेल मार्श उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं।

07:48 AM, 12-JUN-2024

AUS vs NAM Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड उतरे हैं। पारी का पहला ओवर रुबेन ट्रंपलमैन ने डाला। एक ओवर के बाद टीम का स्कोर 7/0 है।

07:34 AM, 12-JUN-2024

AUS vs NAM Live Score: 72 रन पर ऑलआउट हुई नामीबिया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम 17 ओवर में 72 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कप्तान इरास्मस के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला। उन्होंने चौर चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए। इस मैच में माइकल 10, निकोलस दो, फ्रीलिंक एक, स्मिट तीन, ग्रीन एक, डेविड विसी एक, रुबेन सात, बरनार्ड और शिकोंगो शून्य रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जैक ब्रेसवेल दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जम्पा ने चार विकेट चटकाए जबकि हेजलवुड और स्टोइनिस को दो-दो सफलताएं मिलीं। वहीं, कमिंस और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।

07:30 AM, 12-JUN-2024

AUS vs NAM Live Score: कप्तान इरास्मस भी आउट हुए

कप्तान इरास्मस 36 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें स्टोइनिस ने अपना शिकार बनाया। 

07:09 AM, 12-JUN-2024

AUS vs NAM Live Score: नामीबिया का आठवां विकेट गिरा

नामीबिया को आठवां झटका बरनार्ड स्कॉल्ट्ज के रूप में लगा। उन्हें जम्पा ने बोल्ड किया। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। 10वें नंबर पर बल्लेबाजी  के लिए जैक ब्रेसल उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए कप्तान इसास्मस मौजूद हैं।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *