14जून: बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 25 रनों से जीत हासिल करने के साथ सुपर 8 में पहुंचने की रेस में बनी हुई है। इस मैच में बांग्लादेश टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 159 रनों का स्कोर बनाया था। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दम पर शाकिब ने अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली के साथ एक खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी ये फिफ्टी काफी सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में देखने को मिली।

शाकिब ने खत्म किया 8 साल लंबा इंतजार

वर्ल्ड क्रिकेट में शाकिब अल हसन की टी20 फॉर्मेट के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ियों में की जाती है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पिछली बार अर्धशतकीय पारी साल 2016 में खेले गए संस्करण में लगाई थी। शाकिब का ये पचासा पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में आया था। वहीं इसके बाद साल 2021 और 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ मैच में जब शाकिब ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप में अपना अर्धशतक लगाया तो उन्होंने 8 साल 2 महीने और 27 दिन के लंबे इंतजार को भी खत्म करने में कामयाबी हासिल की।

विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

नीदरलैंड के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ विराट कोहली के भी एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप मिलाकर नॉन ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में शाकिब अब कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शाकिब ने अब तक 17 बार ये कारनामा किया है तो वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज विराट कोहली 31 बार ऐसा करने में कामयाब हुए हैं।

छोटी टीमों ने अपने खेल से किया सभी को प्रभावित

इस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों को खेलने का मौका मिला है जिसमें सभी को 5-5 के चार ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें से अब तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम जहां सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं तो वहीं अमेरिका और स्कॉटलैंड जैसी टीमें भी अगले दौर में अपनी जगह को बनाने की रेस में बनी हुईं हैं। इसके अलावा साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम श्रीलंका का सफर ग्रुप स्टेज के साथ ही खत्म हो गया

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *