14जून (पंजाब): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। शिक्षा बोर्ड ने जुलाई महीने में होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षा के तहत कंपार्टमेंट, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय, ओपन स्कूल परीक्षा शुल्क और परीक्षा फॉर्म जमा करने की जानकारी जारी कर दी है।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के उप सचिव डॉ. गुरमीत कौर ने इस संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि जो परीक्षार्थी अभी अपनी फीस जमा नहीं करवा पाए हैं, वे 20 जून तक अपनी फीस व परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध करा दी गई है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *