19जून: क्या आपने कभी सोचा है कि यह भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) जो आज दुनियाभर में धूम मचा रहा है, उसे ऐसा बनाने में किसका सबसे बड़ा हाथ है। यानी हू इज द फादर ऑफ इंडियन स्टॉक मार्केट। किसे कहा जाए भारतीय शेयर बाजार का जनक? जाने-माने मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी (Ramesh Damani) ने इस पर अपनी राय रखी है। उन्होंने बताया है कि असल में किन्हें भारतीय स्टॉक मार्केट का जनक कहा जाना चाहिए। दमानी ने जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) को शेयर बाजार का जनक कहा है। उन्होंने कहा कि फर्नांडिस का भारत के वित्तीय बाजार को विस्तार देने में बहुत बड़ा योगदान है।

कौन है भारतीय शेयर बाजार का जनक?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इसमें दिग्गज शेयर मार्केट एक्सपर्ट रमेश दमानी एक इवेंट में बोलते दिख रहे हैं। वे कहते हैं- आप जानते हैं कि मैं किसे इंडियन स्टॉक मार्केट का फादर मानता हूं? आप अनुमान लगाइए। वास्तव में कौन हैं भारतीय शेयर बाजार का जनक। फिर दर्शकों में से कोई चंद्रकांत संपत का नाम लेता है, कोई धीरूभाई अंबानी का तो कोई राधाकृष्ण दमानी का नाम लेता है। इस पर रमेश दमानी कहते हैं, ‘इन सब लोगों ने ग्रेट बिजनेसेस बनाए हैं। लेकिन इंडियन स्टॉक मार्केट का फादर कौन हैं? किसी राजनेता के बारे में सोचिए।’ फिर किसी ने नरसिम्हा राव का नाम लिया। फिर एक दर्शक ने जॉर्ज फर्नांडिस का नाम लिया, जिसे रमेश दमानी ने सही बताया।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *