19जून: कलर्स टीवी का फेमस सीरियल ‘बालिका वधू’ तो आप सबको जरुर याद होगा। इस शो की लीड किरदार छोटी आनंदी यानी अविका गौर आज भी लोगों के मन में बसी हुई हैं। अविका की मुस्कान और मासूमियत लोगों को आद भी याद आती है। इस किरदार को निभाने वालीं एक्ट्रेस अविका गौर को आज भी लोग इसी नाम से पुकारते हैं। हालांकि अब ये छोटी सी आनंदी काफी बड़ी हो गई हैं। बड़ी होने के साथ ही अविका अब काफी ग्लैमरस और बोल्ड भी हो गई हैं। एक्टिंग के साथ अविका सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं। लेकिन इस वक्त अविका अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 

अविका के साथ बॉडीगार्ड ने की गंदी हरकत

दरअसल, हाल ही में अविका ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि एक बॉडीगार्ड ने उन्हें गलत तरीके से छुआ। वो इस बात से हैरान थीं  , क्योंकि वो उनकी सिक्योरिटी में शामिल था। इस बारे में बात करते हुए अविका ने कहा कि ‘ मैं जब कजाकिस्तान में एक इवेंट के लिए स्टेज पर जा रही थीं तो इस दौरान एक बॉडीगार्ड ने मेरे साथ गंदी हरकत की। उसने मुझे गलत तरीके से छुआ। जब मैनें पीछे मुड़कर देखा तो पाया कि वह बॉडीगार्ड था। उन्होंने बताया कि ऐसा सिर्फ एक बार नहीं हुआ था। उस  बॉडीगार्ड ने दोबारा भी उनके साथ ऐसी हरकत करने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही वह अविका को दोबारा छूने वाला था, तो उन्होंने तुरंत बॉडीगार्ड का हाथ पकड़ लिया था। 

अविका ने यूं दिया जवाब

इसके बाद अविका ने आगे कहा कि ‘यह शर्मनाक है… मैंने बस उसकी तरफ देखा और उसने बस माफी मांग ली। तो उसके बाद मैं क्या करूं? इसलिए मैंने उसे जाने दिया। वो नहीं जानते कि उसकी इस हरकत का दूसरे व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।’ उस समय, उन्हें नहीं पता था कि वह और क्या कर सकती हैं। फिलहाल अविका अपने इस इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *