20जून: अमर सिंह चमकीला’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी शादी के बाद अपनी म्यूजिक जर्नी को लेकर चर्चा में आई थीं। फिर एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी रूमर्स ने सनसनी मचा दी, जिसका एक्ट्रेस ने खंडन भी किया और इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी हालिया फिल्म में अपने अभिनय से गर्दा उड़ा दिया। अब फिल्म की सफलता के बाद एक्ट्रेस अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं और इसकी झलकियां भी वो अपने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दिखाती रहती है। आज कल परिणीति चोपड़ा अपना ज्यादा वक्त अपनी फैमिली और पति के साथ बिता रही हैं। हाल में ही उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है। इस इंस्टाग्राम स्टोरी में परिणीति चोपड़ा क्च्ची केरी के चटकारे ले रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपार खुशी का राज भी साझा किया है। 

परिणीति चोपड़ा ने इस तरह बताया खुशी का राज

सामने आई इंस्टाग्राम स्टोरी में परिणीति चोपड़ा ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है। इस तस्वीर में कच्ची केरियों से सजी प्लेट दिख रही हैं, जिसके ऊपर नमक-मिर्च छिड़का गया है। इसे देखकर जाहिर हो रहा है कि एक्ट्रेस कच्ची केरियों के मजे ले रही हैं और उन्हें इसे चटकारे लेकर खाना काफी पसंद हैं। परिणीति ने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है, ‘प्रो टिप: लाल मिर्च और नमक के साथ कच्ची केरी खाओ और तुरंत ही खुशी का अनुभव करो और इसमें थोड़ा नींबू डालो और थोड़ा और ज्यादा खुशी का अनुभव करो। इस डिश को रिपीट करो और अनलिमिटेड खुशी हासिल करो।’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *