4 जुलाई: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंच गए हैं। जिसके बाद अब आज सुबह 11 उनकी मुलाकात सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से होगी और उसके बाद पूरी टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर शाम को विक्ट्री परेड होगी।

  • JUL 04, 20246:42 AM (IST)Posted by Abhishek Pandeyबीसीसीआई की तरफ से दी जाएगी प्राइज मनीभारतीय टीम के 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की खुशी में बीसीसीआई ने टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में शामिल सदस्यों के लिए 125 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान किया था, जिसे विक्ट्री परेड के बाद होने वाले कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा टीम इंडिया को दिया जाएगा।
  • JUL 04, 20246:40 AM (IST)Posted by Abhishek Pandeyप्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद मुंबई के लिए रवाना होगी भारतीय टीमदिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां पर शाम 5 बजे से नरीमन प्वाइंट से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विक्ट्री परेड कराई जाएगी।
  • JUL 04, 20246:38 AM (IST)Posted by Abhishek Pandeyभारतीय टीम के सभी खिलाड़ी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकातदिल्ली पहुंचने के बाद अब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बस से सीधे होटल के लिए रवाना होंगे और इसके बाद पूरी टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेगी।
Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *