नई दिल्ली: देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इस बार जिन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा व मानिकतला (पश्चिम बंगाल), बद्रीनाथ व मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश), रुपौली (बिहार), विक्रावंडी (तमिलनाडु) और अमरवाड़ा (मध्यप्रदेश) शामिल है. देश में ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण हुई रिक्तियों के कारण हो रहा है.
दोपहर 1 बजे तक कहां कितना मतदान हुआ
- दोपहर 1 बजे तक हिमाचल के नालागढ़ में 51.59 फीसदी मतदान
- देहरा में दोपहर 1 बजे तक 46.47 फीसदी मतदान
- हमीरपुर में 1 बजे तक 47.05 फीसदी मतदान
- पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर 1 बजे तक 34.40 फीसदी
- बिहार के रूपौली में दोपहर एक बजे तक 39.36 फीसदी मतदान
मंगलौर में 11 बजे तक 26.99 और बद्रीनाथ में 21.20 फीसदी मतदान
उत्तराखंड में बुधवार को हो रहे विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक क्रमश: 26.99 फीसदी तथा 21.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ तथा यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा.
हिमाचल में 11 बजे तक 32.7 प्रतिशत मतदान
हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से जारी मतदान के तहत 11 बजे तक 32.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. देहरा विधानसभा क्षेत्र में 31.61 प्रतिशत, हमीरपुर में 31.81 प्रतिशत और नालागढ़ में 34.63 प्रतिशत मतदान हुआ. तीन विधानसभा सीट पर कुल 2,59,340 लोग मतदान के लिए पात्र हैं.
हिमाचल में जनता बीजेपी को समर्थन देगी : जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर कहा, “लोग बहुत उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं, अब तक 16% से ज्यादा मतदान हो चुका है. इन तीनों क्षेत्रों में सरकार ने अपने दबाव का बहुत इस्तेमाल किया है, सभी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई गई हैं, हमारे कार्यकर्ताओं को पूरे दिन थाने में बैठाकर रखा गया… इस चुनाव के दौरान सरकार ने क्या कुछ नहीं किया लेकिन इन सब के बावजूद जनता भाजपा को समर्थन देगी और भाजपा के विधायकों को चुनकर भेजेगी.”
रूपौली में 9 बजे तक लगभग 9.23 फीसदी मतदान
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के तहत नौ बजे तक लगभग 9.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस निर्वाचन क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है और शुरुआती दो घंटों में 9.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा. तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है.
9 बजे तक 10.30 प्रतिशत मतदान
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह नौ बजे तक 10.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी.
हिमाचल उपचुनाव: मतदान केंद्रों पर भारी भीड़
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी समेत 13 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा. देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 315 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े दिखाई दिए. इन उपचुनावों में कुल 2,59,340 लोग मतदान करने के पात्र हैं. मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने लगाया टीएमसी पर आरोप
उत्तर दिनाजपुर: रायगंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने कहा, “मतदान सुचारू रूप से चल रहा है… हम चाहते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो और हर कोई अपना वोट डाल सके… टीएमसी ने 2-4 बूथों पर गड़बड़ी करने की कोशिश की लेकिन हमने उसका विरोध किया और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. “
पूर्णिया में हम जीतेंगे : JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल
पूर्णिया, बिहार: JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा, “क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे… प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी… पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है. हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती…”
हिमाचल में बीजेपी उम्मीदवार क्या बोले
हिमाचल प्रदेश: देहरा सीट से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि यह हिमाचल के इतिहास में सबसे रोमांचक और कठिन चुनाव रहा है. जहां एक ओर पूरी सरकार, उनकी मशीनरी और मुख्यमंत्री खुद हैं और एक तरफ होशियार सिंह है, मुकाबला कड़ा है… फर्क यह है कि उनके साथ प्रशासन है और हमारे साथ जनता है… इन्होंने(राज्य सरकार) देहरा की जनता को डराने, धमकाने की कोशिश की लेकिन देहरा की जनता न डरती है, न झूकती है, जब नतीजे आएंगे तब उन्हें जवाब मिल जाएगा.”
छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ पर कम भीड़
मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है. वोटिंग शाम छह बजे तक जारी रहेगी. नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. शुरुआती दौर में हल्की बारिश के चलते मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ कम दिखाई दे रही है. अमरवाड़ा विधानसभा के 2,56,959 मतदाता 332 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे.
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जहां लोकसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन का लाभ उठाने की कोशिश में है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय चुनावों में चार निर्वाचन क्षेत्रों में मिली महत्वपूर्ण बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी. पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी ने मानिकतला सीट पर कब्जा जमाया था, जबकि भाजपा ने रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह में जीत हासिल की थी.
हालांकि, भाजपा विधायक बाद में पार्टी छोड़कर टीएमसी में चले गए थे. फरवरी 2022 में टीएमसी विधायक साधन पांडे की मृत्यु के कारण मानिकतला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. टीएमसी ने पांडे की पत्नी सुप्ती को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. सत्तारूढ़ पार्टी ने रायगंज से कृष्णा कल्याणी और रानाघाट दक्षिण से मुकुट मणि अधिकारी को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे को मानिकतला, मनोज कुमार विश्वास को राणाघाट दक्षिण, बिनय कुमार विश्वास को बगदाह और मानस कुमार घोष को रायगंज से चुनाव मैदान में उतारा है.
हिमाचल में तीन सीटों पर किसके बीच मुकाबला
हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. ये सीट तीन निर्दलीय विधायकों – होशियार सिंह (देहरा), आशीष शर्मा (हमीरपुर) और के एल ठाकुर (नालागढ़) के 22 मार्च को सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रिक्त हुई थीं. इन विधायकों ने 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान किया था. इन तीनों सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 2,59,340 मतदाता हैं.
उत्तराखंड में कहां-कहां उपचुनाव
उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. पिछले वर्ष अक्टूबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण उपचुनाव की जरूरत हुई है. मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर भाजपा कभी जीत नहीं दर्ज कर पाई है. इस सीट पर पहले या तो कांग्रेस या फिर बसपा का कब्जा रहा है. इस बार बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन के खिलाफ मैदान में उतारा है. गुज्जर नेता और भाजपा उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना भी मैदान में हैं. वहीं, बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है. इस वर्ष मार्च में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है.
बिहार की रूपौली सीट पर पूरे देश की नजर
बिहार में पूर्णिया जिले के रूपौली सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं. इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण उपचुनाव हो रहा है. लोकसभा चुनाव से ही ठीक पहले बीमा भारती ने जदयू और विधायकी से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया था. बाद में वो पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थी. हालांकि इस सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीमा भारती लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर रही थी.
पंजाब का उपचुनाव भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा
पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर बुधवार को होने वाले उपचुनाव को सीएम भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है, जिन्होंने लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) के खराब प्रदर्शन के बाद उपचुनाव में जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है