10 जुलाई 2024 : चॉकलेट खाने का शौक किसी का भी हो सकता है. उम्र कोई भी हो, समय कोई भी हो, चॉकलेट के शौकीन कभी उसे खाने से इंकार नहीं कर सकते. खासतौर से बच्चों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है. और उन्हें देखकर पैरेंट्स को ये फिक्र लगी रहती है कि चॉकलेट ज्यादा खाने से बच्चे को कहीं, कोई नुकसान न हो जाए. ये डर इसलिए है क्योंकि बहुत से लोग मानते हैं कि चॉकलेट खाना नुकसानदायी ही होता है. जबकि चॉकलेट खाने के भी फायदे होते हैं. बस खाने वाले को ये पता होना चाहिए कि वो कब कितनी चॉकलेट खा सकता है.
चॉकलेट खाने के फायदे | Benefits Of Eating Chocolate
चॉकलेट की खूबियां
चॉकलेट के बारे में बहुत से लोग ये जानते हैं कि ये मीठी होने के साथ साथ कैफीन से भी भरपूर होती है. लेकिन ये भी जान लेना चाहिए कि चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं और कुछ तरह के फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी होते हैं. अगर सीमित मात्रा में चॉकलेट खाएं और दांतों का ख्याल रखें तो चॉकलेट खाना फायदेमंद ही होता है.
चॉकलेट खाने के फायदे
- चॉकलेट सीमित मात्रा में खाई जाएं तो इसे खाने के बहुत फायदे होते हैं.
- चॉकलेट सही मात्रा में खाएं तो ये शरीर के ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू रखती है.
- चॉकलेट खाने का असर ब्लड प्रेशर पर भी पड़ता है. इसकी वजह से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.
- डार्क चॉकलेट खाने से कोलेस्ट्रोल पर भी कंट्रोल रखा जा सकता है.
- जो लोग ठीक मात्रा में चॉकलेट का सेवन करते हैं, उन्हें हार्ट फेलिअर, हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा भी थोड़ा कम होता है.
- चॉकलेट का असर स्किन पर भी पड़ता है. इसकी वजह से स्किन चमकदार होती है. वैसे स्किन के लिए सिर्फ चॉकलेट खाना ही नहीं चॉकलेट का मास्क लगना भी फायदेमंद होता है.
- मूड ठीक करने के लिए चॉकलेट एक बेहतरीन चीज है. जिनका मूड खराब हो रहा हो थोड़ी सी चॉकलेट खाकर वो लोग मूड स्टेबल कर सकते हैं और स्ट्रेस से भी राहत हासिल कर सकते हैं.
- चॉकलेट के थोड़े से डोज से ब्रेन के फंक्शन भी सुचारू रहते हैं.
खाने का सही तरीका
चॉकलेट खाना फायदेमंद हैं, इसका ये कतई मतलब नहीं कि आप जब चाहें जितनी चाहें चॉकलेट खाएं. खासतौर से अगर शुगर के पेशेंट हैं तो चॉकलेट से दूरी ही बेहतर है. अगर शुगर नहीं है तो बहुत कम मात्रा में चॉकलेट खाएं. इसके अलावा रात में चॉकलेट न खाएं. इससे दांतों को नुकसान हो सकता है और रात की नींद पर भी असर पड़ सकता है.