Anant Radhika Wedding: अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी का दिन आ गया है. आज 12 जुलाई को बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन के लाडले अपनी मंगेतर के साथ जन्मों-जन्मों के बंधन में बंध जाएंगे. मुंबई के बिजी फाइनेंशियल इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर के नजदीक 12 से 15 जुलाई तक ट्रैफिक बैन लगाया गया है जिसका असर ऑफिसेज पर देखा जा रहा है.

बीकेसी मुंबई के ऑफिस जाने वालों को मिल गया वर्क फ्रॉम होम

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के प्रतिष्ठित कमर्शियल सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रही है. इसके मद्देनजर बीकेसी में कई ऑफिस ने अपने कर्मचारियों को 15 जुलाई तक घर से काम (Work From Home) करने का निर्देश दे दिया है. यह फैसला अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की वजह से ट्रैफिक में बदलाव और रेस्ट्रिक्टिड एंट्री के साथ रास्तों के बंद करने की वजह से लिया गया है. 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *