नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘सरफिरा’ आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें उन्होंने वीर म्हात्रे नाम का किरदार निभाया है, जो कम खर्चे वाली एयरलाइन शुरू करना चाहता है. इस मूवी में कई इमोशनल सीन्स हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने एक इमोशनल सीन को कैसे ग्लिसरीन का इस्तेमाल किए बिना शूट किया था. वह उस सीन के दौरान कैमरे सामने सच में रोए थे. उस वक्त अक्षय कुमार ने उस पल को याद किया था, जब उनके पिता का निधन हुआ था.

Galatta Plus के साथ इंटव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया, ‘फिल्म में ऐसी कई चीजें हैं, जिनसे में खुद को रिलेट कर सकता था. मेरे किरदार के पिता की मौत हो जाती है, तो वह उस ट्रामा से गुजरता है. जब वो सीन हो रहा था, तो ईमानदारी से बताऊं तो मैं उस ट्रॉमा में चला गया था, जब मेरे पिता का निधन हुआ था. मैंने ग्लिसरीन का यूज नहीं किया. मैंने रोने के लिए अपने इमोशंस का इस्तेमाल किया. जब आप फिल्म देखेंगे, तो पता चलेगा कि मैं सच में रो रहा हूं.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *