पंजाब डेस्कः पंजाब के जिला पठानकोट के हलका भोआ के अंतगर्त आते गांव गतोरा के स्कूल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर टीचर को जलाने के लिए अंदर घुस आया। इस घटना के बाद स्कूल में बच्चे सहम गए।
जानकारी के अनुसार गांव गतोरा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की अध्यापिका रेनू शर्मा का अपने पति से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर अदालत में केस चल रहा है। जब टीचर रेनू शर्मा क्लास ले रही तो उसका पति लवलीन शर्मा आया और बच्चों के सामने ही पीटने लग पड़ा और पेट्रोल छिड़क दिया।
रेनू ने भाग कर अपनी जान बचाई और अपने बेटे को तुरंत फोन करके बुलाया। जिसके बाद 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित टीचर का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल भेजा , जिसकी रिपोर्ट आने पर ही अगली कार्रवाई की जाएगी।