फिरोजपुर : फिरोजपुर में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को एक बार फिर फिरोजपुर में एक ही दिन में दो जगहों पर गोलियां चली हैं।  

ताजा घटना फिरोजपुर के बगदादी गेट के पास हुई है, जहां एक राहगीर ने मामूली बात पर गोलियां चला दी। इस गोलीबारी के दौरान एक गोली युवक को लगी जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए घायल युवक राजबीर सिंह ने बताया कि वह एक शादी से आ रहे थे। इस दौरान बगदादी गेट के पास चंडीगढ़ नंबर की एक गाड़ी आई और टक्कर मार कर आगे निकल गई। जब आगे जाकर उन्होंने पूछने की कोशिश की तो उक्त युवकों ने वहां गोलियां चला दी। इस दौरान एक गोली उसकी टांग में लगी। उन्होंने मांग की है कि गोली चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से जब बात की गई तो जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बगदादी गेट के पास गोली चली है। वह मौके पर पहुंच गए और गोली चलाने के कारणों और आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *