पंजाबी गायक मनकीरत औलख को एक नहीं बल्कि 2-2 खुशियों की सौगात मिली है। सिंगर एक बार फिर पापा बन गए है और उनको जुड़वा बेटियां हुई है। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया अकाऊंट पर शेयर की है और अपने बेटियों की पहली झलक भी दिखाई है।  जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की तो बधाइयों का तांता लग गया। फैंस के साथ-साथ कलाकार भी कमेंट कर औलख को बधाई दे रहे हैं।

बता दें कि पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख पहले से एक बेटे के पिता है। उनके बेटे का नाम इम्तियाज है। मनकीरत औलख पंजाब इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। सिंगर अब 3 बच्चों के पापा बन गए है, लेकिन अभा तक मनकीरत ने अपनी पत्नी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *