श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को 27 जुलाई से टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है। दूसरी ओर महिलाओं के एशिया कप पर एक नजर डालें तो भारतीय महिला टीम आज नेपाल की महिला टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। ताकि वें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके। अमेरिका के टी20 लीग एमएलसी के दूसरे सीजन के लिए चार टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है।