22 अगस्त 2024 : सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. इनमें से किसी वीडियो में 7 फीट की लड़की नजर आती है, जिसके सामने सभी लोग बौने दिखते हैं, तो कभी 100 से ज्यादा उम्र की बुजुर्ग महिला हजारों फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग करती है. इन लोगों को देखकर ऐसा लगता है कि क्या वाकई में ऐसा संभव है? लेकिन सच्चाई तो यही बयां करती है कि हां बिल्कुल. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, इस वीडियो में आपको एक ऐसी लौकी नजर आएगी, जिसकी लंबाई कम से कम 5-6 फीट होगी.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @happygarden_happylife नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन लिखा है, ‘वह समय जब मैंने अपने जीवन की सबसे लंबी लौकी उगाई थी! पिछले साल गर्मियों में.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फार्म में चारों ओर सब्जियां लगी हुई हैं. उसमें एक खंभे के सहारे टिकी हुई लौकी नजर आ रही है. इसे उगाने वाला किसान कैमरे को नीचे से ऊपर की ओर ले जाता है, जिसे देखने के बाद साफ पता चलता है कि इस लौकी की लंबाई कम से कम 5 या 6 फीट होगी. लौकी टूटे नहीं, इसलिए किसान ने उसे एक लोहे के खंभे का सहारा दे दिया है. इतनी बड़ी लौकी शायद ही किसी ने पहले देखी होगी. लौकी के ठीक पीछे अन्य दूसरी सब्जियां भी नजर आ रही हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 38 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है और लाइक किया है. इस वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं. अंजना जाधव नाम की यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है कि इतनी बड़ी लौकी मैंने जिंदगी में पहली बार देखी है. वहीं, न्यूजीलैंड में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने कमेंट किया है कि क्या आपके गार्डन में सांप नहीं आते? खेती-बाड़ी करने वाले इरफान खान ने कमेंट किया है कि मुझे खेती करने का 20 साल का तजुर्बा है, लेकिन आज तक मैंने इतनी बड़ी लौकी कभी नहीं देखी. वहीं, स्वास्तिक सिंह ने कमेंट किया है कि ये लौकी इंजेक्शन वाली होगी, तभी इतनी ज्यादा लम्बी है.