NeetPg

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा – पीजी (NEET PG) 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट जारी जारी किया गया है जिसमें उम्मीदवारों की रैंक सहित अन्य डिटेल दर्ज है।

नतीजे चेक करने की स्टेप्स

नीट पीजी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public Notice में Result of NEET-PG 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब एक नया पीडीएफ ओपन होगा जिसे आप डाउनलोड करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
पीडीएफ में उम्मीदवारों का एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, पर्सेंटाइल और रैंक दर्ज है।

30 अगस्त को जारी होगा स्कोर कार्ड

NBEMS की ओर से जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने व्यक्तिगत स्कोर कार्ड दिनांक 30 अगस्त या उसके बाद वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद आप इसे लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *