कोलकाता 26 अगस्त 2024 : आरजी कर डॉक्टर रेप मर्डर केस मामले में पश्चिम बंगाल BJP चूकना नहीं चाहती है. कोलकाता समेत पूरे राज्य में सड़क जाम, धरना, थाने का घेराव, स्वास्थ्य निर्माण अभियान के बाद बीजेपी ने अगले कुछ दिनों के लिए बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है. पार्टी की ओर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने धरना मंच से यह घोषणा की है.

श्यामबाजार में लगातार पांच दिनों तक धरना देने और स्वास्थ्य निर्माण अभियान के बाद शुक्रवार को भाजपा ने कोलकाता समेत राज्य भर के सभी पुलिस स्टेशनों के सामने धरना और विरोध प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में आरजी कर मुद्दे पर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी का कार्यक्रम क्या रहने वाला है? सुकांत मजूमदार ने रविवार को यह स्पष्ट किया.

महिला आयोग में ताला जड़ दिया जायेगा- सुकांत मजूमदार
दिए गए लिस्ट के मुताबिक बंगाल बीजेपी खेमा 18 अगस्त को एक बार फिर धर्मतल्ला में बैठने जा रहा है. सुकांत मजूमदार ने कहा, ”मैंने पुलिस से अनुमति मांगी है. अगर अनुमति नहीं मिलेगी तो मैं कोर्ट जाऊंगा. साथ ही महिला आयोग में ताला जड़ दिया जायेगा.”

यह कार्यक्रम 28 अगस्त को दोपहर दो बजे होगा. मजूमदार ने आगे कहा कि ‘इसके बाद 29 अगस्त को पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम किया जाएगा. दो सितंबर को ब्लॉक-दर-ब्लॉक अधिकारियों के समक्ष धरना का कार्यक्रम लिया गया है. बीजेपी ने 4 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे राज्य में चक्का बंद का भी आह्वान किया है.’

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *