नई दिल्ली 26 अगस्त 2024 . साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 सीरीज में गजब का खेल दिखाया है. पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरे मैच में भी मेजबान टीम ने जीत दर्ज की. 30 रन के बड़े अंतर से मुकाबला अपने नाम करते हुए वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका से तीन मैचों की टी20 सीरीज जीत ली. आखिरी मुकाबले का असर सीरीज के नतीजे पर नहीं पड़ेगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका 19.4 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गया.

टेस्ट सीरीज में हार के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने टी20 में जोरदार वापसी की और लगातार दो मुकाबले में जीत दर्ज की. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप के 41 और कप्तान रोवमैन पॉवेल के 35 रन की बदौलत 6 विकेट पर 179 रन का स्कोर खड़ा किया. शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिर में आकर 29 रन की पारी खेल टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया.

जोसेफ और शेफर्ड ने निकाला दम
वेस्टइंडीज से मिले 180 रन के लक्ष्य की पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम के लिए सिर्फ रिजा हेनडिक्स ने दम दिखाया. इसके अलावा कोई भी बैटर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा. 18 बॉल पर तेज 44 रन की पारी ने मैच बनाया था लेकिन इसके बाद विकटों के पतझड़ ने मामला बिगाड़ दिया. आखिरी 6 बैटर तो दहाई अंक में भी नहीं पहुंच पाए. शेमार जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने मिलकर 6 विकेट निकाले और साउथ अफ्रीका को घुटने पर ला दिया. जोसेफ ने 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि शेफर्ड ने सिर्फ 15 रन खर्चे और 3 सफलता हासिल की.

वेस्टइंडीज के नाम हुई सीरीज
तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट की बड़ी जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरा मैच भी अपने नाम किया. 30 रन की जीत के साथ ही टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हुई. अब तीसरा मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाना है. इस मुकाबले में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका सम्मान बचाना चाहेगी.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *