नई दिल्ली 26 अगस्त 2024 : 90 के दौर की खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी लव स्टोरी के चलते काफी विवादों में रही हैं. उन्होंने 3 शादीशुदा हस्तियों को डेट किया था. उन्होंने सलमान खान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. हिंदी सिनेमा में कुछ हिट फिल्में देने के बाद उन्होंने साउथ सिनेमा का रुख किया. वे जल्द ही तमिल और तेलुगू सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस बन गईं. उन्होंने साउथ में काम करते हुए दो शादीशुदा एक्टर्स से इश्क लड़ाया.

हम मशहूर एक्ट्रेस नगमा की बात कर रहे हैं, जिनका नाम साल 2001 में भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली के साथ उछला था. सौरव गांगुली शादीशुदा थे और उस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे, इसलिए नगमा के साथ उनके अफेयर के खुलासे से विवाद खड़ा हो गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की मुलाकात 1999 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. अक्सर दोनों साथ नजर आते थे.

नगमा और सौरव गांगुली को सामाजिक दबाव की वजह से अलग होना पड़ा था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘चूंकि उनका करियर दांव पर लगा था, इसलिए किसी एक को रिश्ता तोड़ना था.’ नगमा ने साल 2020 में सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई देकर सबको चौंका दिया था.

नगमा, सौरव गांगुली से अलग होने के बाद साउथ सिनेमा में बिजी हो गईं. उन्हें फिर एक्टर शरथ कुमार से प्यार हो गया. वे भी शादीशुदा थे, इसलिए उनका अफेयर भी विवादों में आ गया. कहते हैं कि विवाद इतना बढ़ा कि शरथ की पत्नी ने तलाक की अर्जी डाल दी थी. माहौल और खराब होता, उससे पहले नगमा ने शरथ से रिश्ता तोड़ लिया.

नगमा फिर मुंबई आकर बस गईं और भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई. उन्होंने भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ फिल्में कीं, हालांकि रवि किशन के साथ उनके एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की अफवाहें थीं, लेकिन इससे एक्टर की पत्नी को परेशानी नहीं हुई. एक्टर ने बताया था कि नगमा मानती थीं कि मैं उनके लिए अपनी पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ूंगा. मेरी पत्नी को मुझ पर पूरा भरोसा था, लेकिन नगमा ने रवि किशन के साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं स्वीकारा.

नगमा ने हालातों से समझौता कर लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं, लेकिन कभी शादी नहीं की. एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू में दर्द छलक आया था. वे बोली थीं, ‘मेरा कई बार दिल टूटा, लेकिन मैंने समझौता किया. इसमें किसी की गलती नहीं थी.’

नगमा की मां ने तलाक के बाद फिल्म प्रोड्यूसर से शादी कर ली थी. कपल की एक बेटी हैं, जिनका नाम ज्योतिका है. नगमा ने अपने 16 साल के करियर के बाद अपने दिवंगत पिता के बारे में बताया था.


Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *