26 अगस्त 2024 : हाल ही में एक्टर ने शुभंकर मिश्रा से बात करते हुए बताया था कि फिल्मों में कदम रखते ही आखिर उन्होंने अपना नाम क्यों बदल लिया. राजकुमार राव ने अपने नाम से यादव हटाने के बारे में कहा था कि इंडस्ट्री में कई राजकुमार हैं और वह बस कंफ्यूजन से दूर रहना चाहते थे.
राजकुमार राव, राजकुमार हिरानी, राजकुमार संतोषी, राजकुमार गुप्ता जैसे कई राजकुमार हैं. ऐसे में कोई कंफ्यूजन न हो इसलिए उन्होंने अपना नाम राजकुमार राव रख लिया. वह कहते हैं कि इंडस्ट्री में नाम बदलने का ऐसा कोई रूल नहीं है.
उन्होंने बताया, ‘मैंने कभी सरनेम का इस्तेमाल ही नहीं किया था. मेरे पासपोर्ट में भी सरनेम नहीं था. यादव को राव का टाइटल दिया जाता है. इसलिए मैंने राव नाम रखा ताकि मैं सबसे अलग रहूं’.
संग इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ की सफलता के बारे में बात की. वह कहते हैं, ‘हमें यकीन था कि ‘स्त्री 2’ को दर्शकों का प्यार मिलेगा क्योंकि ऑडियंस ने ‘स्त्री’ को काफी प्यार दिया था, लेकिन इतना प्यार मिलेगा इसकी उम्मीद नहीं थी. ‘स्त्री’ जैसी कंटेंट ड्रिवेन फिल्म को इतना प्यार मिलना बहुत मायने रखता है.
फिल्म का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन उनके लिए क्या मायने रखता है इस बारे में पूछे जाने पर वह कहते हैं कि इन कलेक्शन का मतलब है कि इतने लोगों ने फिल्म देखी और इतने लोगों ने फिल्म को पसंद किया.
राजकुमार राव ने कहा कि वह कभी भी इंडस्ट्री में सिर्फ नाम और पैसे कमाने के मकसद से नहीं आए थे. शुरुआती दौर में भले ही उनके सामने आर्थिक संकट था, लेकिन पैसा और फेम कभी भी उनकी प्रेरणा नहीं रहा है.