Airport News 27 अगस्त 2024 : यदि आपने विदेश जाने के लिए नोएडा और गाजियाबाद में सक्रिय इन ट्रैवल एजेंट्स के जरिए वीजा और एयर टिकट हासिल किया है, तो जरा सतर्क हो जाइए. कहीं ऐसा न हो कि आप एयरपोर्ट पहुंचे और वहां पर आपको अरेस्ट कर लिया जाए. दरअसल, विदेश मंत्रालय ने गाजियाबाद-नोएडा में सक्रिय 39 ऐसी ट्रैवल एजेंसीज और उनसे जुडे एजेंट्स की पहचान की है, जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं.
दरअसल यह पूरा मामला विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी से जुड़ा हुआ है. जांच में पाया गया है कि चिन्हित किए गए ट्रैवल एजेंट्स या एजेंसीज ने लोगों से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी वसूली की और बाद में इन लोगों को फर्जी वीजा पकड़ा दिया. एयरपोर्ट पर ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच के दौरान, फर्जी वीजा लेकर पहुंचे ये यात्री पकड़े गए. जिसके यात्री विदेश पहुंचने की जगह सलाखों के पीछे पहुंच गए.
बीते कुछ समय में मंत्रालय को मिली थी 33 शिकायतें
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जून 2024 तक बात करें तो एयरपोर्ट में सक्रिय एजेंसियों के जरिए विदेश मंत्रालय तक गाजियाबाद और नोएडा से जुड़ी करीब 33 शिकायतें पहुंची थी. जांच में नोएडा और गाजियाबाद से जुड़ी करीब 39 एजेंसीज या उनके जुड़े ऐसे एजेंट्स का नाम सामने आए थे, जो विदेशी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. इनमें, गाजियाबाद की 9 और नोएडा से जुड़ी 30 एजेंसी या एजेंट शामिल थे.
मंत्रालय ने सार्वजनिक किए गए सभी एजेंट्स के नाम
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन ट्रैवल एजेंट्स की ठगी का शिकार हुए कई पीड़ित प्रवासियों या उनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थीं. इस बाबत, कार्रवाई करते हुए भारतीय मिशनों और विदेश स्थित केंद्रों ने इन शिकायतों को संबंधित राज्यों की पुलिस को भेजा था. राज्य पुलिस की जांच के आधार पर मंत्रालय ने इन फर्जी एजेंट्स और एजेंसीज की लिस्ट तैयार की है. भविष्य में, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी न हो, इसके लिए विदेश मंत्रालय ने इन सभी एजेंट्स का नाम ई-माइग्रेट (eMigrate) पोर्टल में सार्वजनिक कर दिए हैं.