नई दिल्ली 02 सितम्बर 2024 : अमेरिका में एक बार फिर से फिर से भारत से जुड़े गैंगस्टरों के बीच गैंगवार की आहट बढ़ गई है. अब गोल्डी बराड़ और लारेंस विश्नोई गैंग ने कभी अपने जगरी दोस्त रहे और अब जानी दुश्मन बन चुके जग्गू के एक बेहद करीबी ड्रग्स माफिया पर अमेरिका में गोलियां बरसाईं हैं. जिसके बाद पंजाब पुलिस और कई दूसरी एजेंसियां इस गैंगवार का सच जानने में जुट गईं हैं. लॉरेंस विश्नोई इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, जबकि गोल्डी बराड़ फिलहाल विदेश में है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने मकान-दुकान जैसी संपत्तियों की खरीद-बिक्री का धंधा करने वाले एक कारोबारी से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा कथित रूप से रंगदारी वसूलने की कोशिश के सिलसिले में एक एफआईआर भी दर्ज की है.

एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के वसंत विहार के इस कारोबारी ने शुक्रवार को पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया था कि अपने को गोल्डी बराड़ बता रहे एक शख्स ने उसे व्हाट्सअप कॉल की और उससे दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगी. उन्होंने बताया कि रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गयी है.

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *