फगवाड़ा 05 सितम्बर 2024 : फगवाड़ा के प्रीत नगर इलाके में आज उस समय शोक की गहरी लहर व्याप्त हो गई। जब शहर के एक जवान युवक की कनाडा में घटे सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक जिसकी पहचान रजत कुमार पुत्र वरिन्द्र कुमार है, घर का इकलौता पुत्र था।
वह बीते पांच वर्षों से कनाडा के ब्रैंपटन में रह रोजी रोटी कमा रहा था। रजत कुमार के परिजनों ने बताया कि कनाडा में रजत की आज उस समय मौत हो गई जब वह अपनी कार में काम पर जा रहा था। उसकी कार को तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। इलाके की पूर्व पार्षद बीबी सर्बजीत कौर ने बताया कि रजत कुमार सन 2019 में कनाडा गया था। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि ऐसा दिन भी देखने को मिलेगा जब उसकी कनाडा में मौत हो जाने की सूचना परिवार को इस भांति मिलेगी। समाचार लिखे जाने तक प्रीत नगर सहित फगवाड़ा व आस पास के इलाकों में रजत कुमार की कनाडा में सड़क हादसे में हुई मौत पश्चात लोग बेहद दु:खी और व्यथित हैं।